''छावा'' की सफलता के बाद ''महावतार'' में चिंरजीवी परशुराम रूप धरेंगे विक्की कौशल, शराब और मांसाहार का किया त्याग!

Thursday, Nov 06, 2025-11:58 AM (IST)

मुंबई. 'छावा' की सफलता के बाद अब एक्टर विक्की कौशल जल्द ही चिरंजीवी परशुराम के जीवन पर आधारित एक फिल्म में काम करने को तैयार हैं। 'स्त्री 2' के निर्देशक अमर कौशिक की 'महावतार' टाइटल वाली इस फिल्म के लिए एक्टर ने अपने जीवन में कई बड़े बदलाव किए हैं। हालिया रिपोर्ट के मुताबिक एक्टर ने इस फिल्म के लिए शराब और मांसाहार छोड़ने की तैयारी में हैं।
 
एक सूत्र ने मीडिया को बताया, 'महावतार जैसी फिल्म के लिए पूरी एकाग्रता की जरूरत होती है और इस जोड़ी (विक्की कौशल और अमर कौशिक) ने इसे सिनेमा देखने जाने वाले दर्शकों के लिए एक शानदार फिल्म बनाने के लिए पूरी ताकत झोंकने का फैसला किया है। उन्होंने मांसाहारी खाना छोड़ने का फैसला किया है और अगले साल एक भव्य पूजा समारोह के साथ फिल्म की तैयारी में जुटेंगे।


View this post on Instagram

A post shared by BollywoodNow (@bollywoodnow)

सूत्र ने आगे बताया, 'अमर ने तो पहले ही खाने-पीने की आदतें छोड़ दी हैं, लेकिन विक्की ने भी 'लव एंड वॉर' की शूटिंग पूरी होने के बाद ऐसा करने का फैसला किया है। यह भगवान परशुराम के किरदार के प्रति सम्मान दिखाने का उनका तरीका है।' 


साथ ही यह दावा भी किया गया है कि महावतार 2026 के अंत में फ्लोर पर आएगी और 2028 में सिनेमाघरों में रिलीज होने की संभावना है।

  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए