विजय वर्मा और कृतिका कामरा ने पूरी की ''मटका किंग'' की शूटिंग

Friday, Apr 25, 2025-01:04 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज़ 'मटका किंग' की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इस खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए पूरी टीम ने एक छोटी लेकिन खुशी भरी पार्टी का आयोजन किया। इस सेलिब्रेशन में प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर ने लीड एक्टर्स विजय वर्मा और कृतिका कामरा के साथ मिलकर केक काटा। मौके पर पूरी कास्ट और क्रू मौजूद थी जिन्होंने इस कहानी को जीवंत बनाने में मेहनत की।

यह जश्न उन कई महीनों की मेहनत और जुनून का नतीजा था, जो पूरी टीम ने इस प्रोजेक्ट में झोंक दिए थे। सेट की यादें, हंसी-मज़ाक और पर्दे के पीछे की बातें सबने मिलकर शेयर कीं और इस शानदार सफर को सेलिब्रेट किया।

प्रोडक्शन टीम के एक सदस्य ने अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा, "'मटका किंग' शुरू से ही एक बड़ा और खास प्रोजेक्ट रहा है। इसकी कहानी, इसका पैमाना और इससे जुड़े टैलेंट ने इसे और भी ख़ास बना दिया। शूटिंग पूरी होना हमारे लिए भावुक और उत्साह से भरा पल है, और अब हम बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि दर्शक इसे देखें और इस दुनिया का अनुभव लें।"

'मटका किंग' 1960 के दशक के मुंबई में सट्टेबाज़ी की दुनिया पर आधारित है। इसमें विजय वर्मा और कृतिका कामरा मुख्य भूमिका में हैं। यह सीरीज़ दर्शकों को रोमांच से भरपूर और एक अनदेखे, अनकहे संसार की झलक देने वाली है।


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News