विक्रांत मैसी की ट्रोलर्स को चेतावनी, बोले - बिना फिल्म देखे जजमेंट न करें
Friday, Nov 15, 2024-01:06 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का : बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी की नई फिल्म द साबरमती रिपोर्ट 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह फिल्म गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित है और काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। विक्रांत के फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। ट्रोलर्स से परेशान होकर विक्रांत ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने फॉलोवर्स से एक रिक्वेस्ट की है और ट्रोलर्स को जवाब भी दिया है।
विक्रांत ने वीडियो में कहा, "नमस्कार, मैं कुछ बातें आपके सामने रखना चाहता हूं। मेरी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट आज रिलीज हो रही है, और इसके बारे में सोशल मीडिया पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं। मुझे और इस फिल्म को बनाने वालों को डराने और धमकाने की कोशिश की जा रही है। मैं उन लोगों से रिक्वेस्ट करता हूं कि पहले फिल्म देखें, फिर अपनी राय दें। बिना देखे किसी चीज़ पर जजमेंट करना गलत है। मुझे नहीं लगता कि सच बोलना गुनाह है, और मैं हमेशा सच के साथ खड़ा रहूंगा।"
विक्रांत ने यह भी कहा, "कृपया फिल्म को देखकर अपनी प्रतिक्रिया दें, बिना देखे किसी चीज़ पर राय मत बनाएं। धन्यवाद।"
Vikrant Massey:
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) November 14, 2024
Is it my crime to make a film on Godhra?
Is it my crime to show the truth of the victims?
If showing the truth is a crime then I will keep committing this crime again and again!
I stand by the truth and will do so for the rest of my life!
Those who threaten… pic.twitter.com/pXocj3ND4n
फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को लेकर विक्रांत मैसी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं, खासकर उनके एक बयान को लेकर, जिसमें उन्होंने हिंदुओं की आजादी पर बात की थी। विक्रांत ने कहा था कि भारत को "सो-काल्ड आजादी" मिली और अब हिंदू अपनी पहचान की मांग कर रहे हैं। इस बयान के बाद काफी विवाद हुआ था, और विक्रांत को सफाई देनी पड़ी थी।
फिल्म द साबरमती रिपोर्ट एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस में बनाई गई है, और इसमें विक्रांत के अलावा अभिनेत्री राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म गोधरा कांड की घटनाओं पर आधारित है और इसे लेकर दर्शकों में काफी उम्मीदें हैं।