‘द साबरमती रिपोर्ट’ के बाद फिर दर्शकों का दिल जीतने आ रहे विक्रांत मैसी, गुरुदेव श्री श्री रविशंकर की भूमिका में आएंगे नजर

Friday, Apr 25, 2025-05:21 PM (IST)

मुंबई. '12th फेल' और  ‘द साबरमती रिपोर्ट’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके एक्टर विक्रांत एक बार फिर लोगों के दिलों पर छाने के लिए तैयार है। बताया जा रहा है कि विक्रात अपनी अगली फिल्म में  आध्यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर की भूमिका निभाते नजर आएंगे और फिल्म वर्ल्ड वाइड रिलीज की जाएगी। इस जानकारी के बाद एक्टर के फैंस उनकी नई फिल्म के लिए बेहद उत्साहित हो गए हैं।


 मीडिया रिपोर्ट्स तो सिद्धार्थ आनंद और महावीर जैन गुरुदेव श्री श्री रविशंकर की बायोग्राफी पर एक फिल्म बना रहे हैं, जो मेगा बजट मूवी होने वाली है। इस फिल्म को कई भाषाओं में शूट और रिलीज किया जाएगा। मोंटू बस्सी फिल्म का डायरेक्शन करेंगे और फिल्म वर्ल्ड वाइड रिलीज की जाएगी। इसलिए इसका नाम व्हाइट रखा गया है।

  
ये भी बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग जुलाई से शूरू होने वाली है और इसकी तैयारियां कोलंबिया में चल रही है।  
  
फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें दिखाया जाएगा कि कैसे कोलंबिया में भयानक तरीके से 52 साल लंबे गृहयुद्ध का समाधान हुआ था। इस फिल्म की कहानी इसी पर आधारित होगी।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News