हादसा नहीं हत्या थी सूर्यवंशम एक्ट्रेस की मौत! प्लेन क्रैश में मौत के 22 साल बाद विलेन ''मोहन बाबू'' के खिलाफ शिकायत दर्ज
Wednesday, Mar 12, 2025-11:38 AM (IST)

मुंबई: अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सूर्यवंशम' फेम सौंदर्या के निधन के 22 साल बाद इस घटना ने एक नया ट्विस्ट आया है। दरअसल एक व्यक्ति ने आरोप लगाया कि सूर्यवंशम मूवी की एक्ट्रेस सौंदर्या की मौत एक्सीडेंट नहीं हत्या थी। उनकी मौत के इतने साल बाद विलन का किरदार निभाने वाले एक्टर मोहन बाबू के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है।
खम्मम जिले के एक व्यक्ति चिट्टीमल्लू ने एसीपी और जिला अधिकारी खम्मम को लिखित शिकायत दी है। उन्होंने शिकायत में अनुरोध किया है कि मांचू मोहन बाबू द्वारा कब्जा की गई जमीन को सरकार अपने कब्जे में ले ले और इस जमीन को अनाथालय, सैन्य भाइयों, पुलिस या मीडिया मित्रों को दिया जाए।
शिकायत में बताया गया है कि कन्नड़ एक्ट्रेस ने शम्शाबाद क्षेत्र के जलपल्ली गांव में 6 एकड़ जमीन खरीदी थी, जिसको मोहन बाबू ने बेचने को कहा था। इस पर सौंदर्या और उनके भाई अमरनाथ ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था। इस बात को लेकर दोनों के बीच मनमुटाव हो गया था। जब सौंदर्या के परिवार ने जमीन बेचने से इंकार किया था तो एक्टर मोहन बाबू ने उनपर दबाब डाला था। 17 अप्रैल 20024 को तेलंगाना में पार्टी प्रचार के लिए बेंगलुरु से आ रहीं सौंदर्या व उनके भाई का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उस दौरान दुर्घटना के कारण के सबूत नहीं मिले थे। इसके बाद में जलपल्ली में 6 एकड़ जमीन का अवैध रूप से उपयोग मोहन बाबू ने किया था।
शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में मांचू परिवार में चल रहे विवाद को भी बताया है। उन्होंने कहा कि मांचू मनोज को न्याय मिलना चाहिए। जलपल्ली में 6 एकड़ में फैले गेस्ट हाउस को भी कब्जे में लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि मांचू मोहन बाबू से उन्हें जान का खतरा है। इस कारण उन्हें सुरक्षा दी जाए हालांकि हत्या का यह आरोप अभी वास्तविकता से कोसों दूर है। कुछ लोग इस पब्लिसिटी स्टंट भी कह रहे हैं। हालांकि अभी एक्टर मोहन बाबू ने कोई रिएक्ट नहीं किया है।
याद दिला दें कि 'सूर्यवंशम' फिल्म में यादगार परफॉर्मेंस देने वाली सौंदर्या का 22 साल पहले 17 अप्रैल साल 2004 में प्राइवेट प्लेट क्रैश में में दुखद अंत हुआ था। उनकी मौत ने सुनने वालों को झकझोर कर रख दिया था। इस घटना में एकसाथ परिवार के तीन सदस्य की जानें गईं। अपने आखिरी समय में सौंदर्या उस वक्त एक्ट्रेस प्रेग्नेंट भी थीं। उस समय एक्ट्रेस करीमनगर में बीजेपी और तेलुगू देशम पार्टी के लिए एक पॉलिटिकल कार्यक्रम में भाग लेने जा रही थीं,जिसमें उनके भाई की भी मौत हो गई थी। इस घटना मतके बाद सौंदर्या की बॉडी तक नहीं मिल पाई थी।