गुड़गांव से Uber करके घर लौट रही थी महिला, रास्ते में खराब हो गई कैब वाले भैया की तबीयत तो खुद बन गई ड्राइवर

Monday, Mar 24, 2025-04:39 PM (IST)

मुंबई: आप कैब कुब करके कहीं जा रहे हैं और रास्ते में कैब ड्राइवर की तबियत खराब हो जाए। उसकी ड्राइविंग करने की स्थिति में न हो और आपको भी ड्राइविंग न आती हो। ऐसे में आप जहां जा रहे है वो समय पर पहुंच नहीं पाएंगे। आपको और भी किसी परेशानी का सामना कर पड़ सकता है। कुछ इसी तरह दिल्ली की एक महिला ने खुद को एक अजीब स्थिति में पाया जब उसका उबर ड्राइवर यात्रा के बीच में बीमार पड़ गया।  दरअसल, गुड़गांव से अपने घर लौट रही महिला के Uber कैब ड्राइवर की तबीयत बिगड़ जाती है। जिसके चलते स्टीयरिंग का कंट्रोल वह अपने हाथ में ले लेती है।

उसके बाद फैमिली के साथ सफर कर रही महिला एक वीडियो बनाती है और पूरी कहानी बताती है। इस दौरान कैब ड्राइवर भी पीछे की सीट पर बैठा नजर आता है। इंटरनेट पर वायरल इस क्लिप ने यूजर्स से व्यूज के साथ-साथ खूब प्रतिक्रिया भी बटोरी है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Amaayra Makeover (@amaayra_makeover)

क्लिप में उन्होंने बताया-"हम गुरुग्राम से यात्रा कर रहे थे, तभी बीच रास्ते में ड्राइवर बीमार पड़ गया इसलिए मुझे गाड़ी संभालनी पड़ी. अगर आपको गाड़ी चलाना आता है तो आप किसी ज़रूरतमंद की मदद कर सकते हैं।" 

 

जाम में फंसे होने के दौरान महिला अपने फ्रंट कैमरे से वीडियो बनाते हुए ड्राइवर से उसका हाल-चाल भी पूछती नजर आती है। इस दौरान वह मजाक-मजाक में पीछे की सीट पर बैठे ड्राइवर से टोटल पैसे में 50-50 परसेंट मांगती हुई भी नजर आती है। करीब 82 सेकंड की यह छोटी-सी क्लिप इसी के साथ खत्म हो जाती है। उनके वीडियो के कैप्शन के अनुसार, यह घटना 18 मार्च को हुई थी। अपनी छोटी बेटी, दादी और मां के साथ यात्रा कर रही महिला ने इंस्टाग्राम पर घटना का वीडियो शेयर किया।उन्होंने कहाड "आप सभी के लिए मेरा संदेश है कि कृपया ऐसी परिस्थितियों के लिए गाड़ी चलाना सीखें।" 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News