विराट का 'डैशिंग' लुक तो अनुष्का भी लग रहीं ब्यूटीफुल, मैच का लुत्फ उठाती फोन में खोईं दिखीं मिसेज 'कोहली'
Tuesday, Jul 08, 2025-10:44 AM (IST)

मुंबई: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा इन दिनों लंदन में हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो यह पावर कपल अब लंदन में बस चुका है ताकि उनके बच्चे मीडिया की चकाचौंध से दूर एक शांतिपूर्ण माहौल में बड़े हो सके। इस बीच 'विरुष्का' सोमवार (7 जुलाई) को विंबलडन 2025 के एक हाई-प्रोफाइल मुकाबले में नजर आए, जहां वे टेनिस के दिग्गज नोवाक जोकोविच को सपोर्ट करने पहुंचे।
इस मौके की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहीं हैं। विराट और अनुष्का ने सेंटर कोर्ट स्टैंड में स्टाइलिश अंदाज में नजर आए। विराट ने क्लासी टेलर्ड टैन ब्राउन ब्लेजर पहना था, जिसे उन्होंने सफेद शर्ट और पैटर्न वाली ग्रे टाई के ऊपर पहना था।
इसके साथ में मैचिंग ट्राउजर भी। स्टाइल किए हुए बाल और तीखी दाढ़ी ने उनके लुक को पूरी तरह से निखारा। वहीं उनके बगल में बैठी अनुष्का व्हाइट कलर के स्ट्रक्चर्ड ब्लेजर और मैचिंग टॉप में बहुत खूबसूरत लग रही थीं।
विराट और अनुष्का से पहले टेनिस एक्शन का लुत्फ उठाते हुए प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास, कैट ब्लैंचेट, रेबेल विल्सन और सर डेविड बेकहम भी नजर आए थे। 8 बार के विंबलडन चैंपियन रोजर फेडरर भी इस अवसर पर मौजूद थे।