हम समय के साथ बदल गए..Virat Kohli का पोस्ट देख उड़े फैंस के तोते, बोले-हमें लगा आप भी अनुष्का से तलाक

Wednesday, Nov 20, 2024-04:02 PM (IST)


मुंबई:एआर रहमान और सायरा बानो के तलाक लेने की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया।शादी के 29 साल बाद एआर रहमान ने अपने और सायरा बानो से तलाक लेने का फैसला कर लिया है।   वहीं एआर रहमान की बासिस्ट मोहिनी डे ने भी जमाने के सामने तलाक का ऐलान कर दिया।

PunjabKesari

इन सबके बीच विराट कोहली ने कुछ ऐसा पोस्ट कर दिया जिससे अनुष्का शर्मा के फैंस के तोते उड़ गए। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर विरुष्का के तलाक लेने की खबरें फैलने लगी। विराट कोहली के पोस्ट से सकपकाए अनुष्का शर्मा के फैंस ने कह दिया कि वह इस तरह की फॉर्मेट में पोस्ट न करें जिससे गलतफहमी हो। पूरा मामला क्या है..

PunjabKesari

Virat Kohli ने हाल ही एक ब्रांड एंडोर्समेंट का पोस्ट किया। पर उन्होंने कुछ इस तरह से पोस्ट किया कि Anushka Sharma के फैंस को लगा कि वो एक्ट्रेस से तलाक ले रहे हैं। यही नहीं, इस पोस्ट की टाइमिंग भी वैसी ही हो गई और लोग इसे एआर रहमान वाला मामला समझ बैठे। 

पोस्ट में विराट ने लिखा- 'पीछे मुड़कर देखें तो हम हमेशा थोड़े अलग रहे हैं। हम कभी भी किसी ऐसे बॉक्स में फिट नहीं हुए, जिसमें उन्होंने हमें डालने की कोशिश की। दो मिसफिट, जो बस एक-दूसरे की ओर आकर्षित हो गए। हम समय के साथ बदल गए, पर चीजों को अपनी तरह से ही करते हैं।'
उन्होंने आगे लिखा- 'लेकिन हमने परवाह नहीं की। कोरोना महामारी भी हमें हिला नहीं सकी और अगर किसी ने हमें अलग होने का अहसास करवाया, तो वह थी हमारी ताकत।' विराट के इसी पोस्ट को देख यूजर्स समझ बैठे कि वह अनुष्का शर्मा के लिए लिख रहे हैं और तलाक ले रहे हैं। देखते ही देखते विराट के इस पोस्ट पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई।

 

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

एक यूजर ने लिखा, 'मुझे लगा एआर रहमान टाइप कुछ है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ये ऐसे फॉर्मेट में क्यों है, जैसे कपल्स तलाक का ऐलान करते है? ऐसे फॉर्मेट में न लिखें।' एक और यूजर ने लिखा, 'ये फॉर्मेट बंद करो सर प्लीज।' एक और कमेंट है, 'मुझे तो मिनी हार्ट अटैक आ गया।'


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News