तेलंगाना विस्फोट में 40 लोगों की मौत..खबर सुन दहला विवेक ओबेरॉय का दिल, कहा-घायलों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं
Wednesday, Jul 02, 2025-11:02 AM (IST)

मुंबई. साल 2025 देश और दुनिया के लिए बेहद डरावना और ट्रेजिक साबित हो रहा है। इस साल एक के बाद एक हुई बड़ी घटनाओं ने लोगों को दहला कर रख दिया। जहां 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। वहीं, 12 जून को अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रेश हादसे से लोगों का दिल छलनी हो गया और फिर इसके कुछ दिन बाद ही केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश में 7 लोग जिंदा जल गए। वहीं, अब 30 जून को तेलंगाना में घटी घटना ने एक बार फिर लोगों का बड़ा सदमा दिया है। इस दुखद घटना पर एक्टर विवेक ओबेरॉय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनका ये पोस्ट अब वायरल हो रहा है।
दरअसल, 30 जून को तेलंगाना की सिगाची इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड नामक फार्मा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में अब तक 44 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लापता हैं। राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है और आशंका है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। इस दुखद घटना पर विवेक ओबेरॉय ने रिएक्ट करते हुए लिखा- ‘तेलंगाना में हुए दुखद फैक्ट्री विस्फोट से स्तब्ध हूं, जिसमें अब तक 40 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।’
एक्टर ने आगे लिखा कि वह घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं और उम्मीद करते हैं कि सुरक्षा को सबसे पहले प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा, ‘घायलों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं और ऐसे फ्यूचर की उम्मीद कर रहा हूं जहां सेफ्टी हमेशा महत्वपूर्ण हो।’
विवेक का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर खूब रिएक्टर करते नजर आ ररहे हैं।