''रामायण'' को लेकर विवेक ओबेरॉय का बड़ा ऐलान, फिल्म की सारी फीस कैंसर पीड़ित बच्चों को करेंगे डोनेट
Tuesday, Oct 28, 2025-05:49 PM (IST)
मुंबई. भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे भव्य और विशाल फिल्म बनने जा रही है और वो है नितेश तिवारी की ‘रामायण’। इस फिल्म ने अपनी घोषणा के साथ ही देशभर में जबरदस्त उत्साह और चर्चा पैदा कर दी थी। इस मेगा फिल्म से बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे जुड़े हुए हैं। उन्हीं में से एक हैं एक्टर विवेक ओबेरॉय, जो इस पौराणिक गाथा में विभीषण की भूमिका निभाने जा रहे हैं। एक्टर ने हाल ही में इस फिल्म को लेकर ऐसा बयान दिया है जिसने सभी का ध्यान खींच लिया है।

विवेक ओबेरॉय का बड़ा कदम
विवेक ओबेरॉय ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने ‘रामायण’ से मिलने वाली अपनी पूरी फीस दान करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, ‘मैंने प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा से कहा कि मुझे इस फिल्म से एक भी पैसा नहीं चाहिए। मैं अपनी पूरी फीस कैंसर से जूझ रहे बच्चों की मदद के लिए डोनेट करूंगा।'

उनके मुताबिक, “ये फिल्म हॉलीवुड की मेगा मूवीज को टक्कर देगी और भारतीय सिनेमा को एक नई पहचान देगी।”
भारत की सबसे महंगी फिल्म – 4000 करोड़ का बजट
‘रामायण’ के निर्माता नमित मल्होत्रा ने पहले ही खुलासा कर दिया है कि यह अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म बनने जा रही है। उनके मुताबिक, फिल्म के दोनों भागों का संयुक्त बजट करीब ₹4000 करोड़ (लगभग $500 मिलियन) होगा।
बता दें कि नितेश तिवारी की ‘रामायण’ दो पार्ट्स में रिलीज होगी। पहला भाग दिवाली 2026 में और दूसरा दिवाली 2027 में रिलीज होगा। फिल्म में राम की भूमिका में रणबीर कपूर और सीता के किरदार में साई पल्लवी नजर आएंगी। वहीं रवि दुबे लक्ष्मण और सनी देओल हनुमान के किरदार में दिखेंगे।
