विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ''द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर'' के सेट से पोइला बैशाख की दी बधाई
Tuesday, Apr 15, 2025-01:12 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री हमेशा अपनी बोल्ड सोच और बेधड़क फिल्में बनाने के अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं। वो ऐसे निर्देशक हैं जो कैमरे के सामने हो या पीछे, अपनी बात खुलकर कहते हैं। 'द ताशकंद फाइल्स', 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द वैक्सीन वॉर' जैसी फिल्मों से देशभर में तहलका मचाने के बाद अब वो अपनी अगली फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर' लेकर आ रहे हैं।
पोइला बैशाख के मौके पर फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर' के सेट से कुछ बीटीएस फोटोज शेयर करते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं।
साथ ही एक दमदार मैसेज भी दिया जो खासकर आज की युवा पीढ़ी को जागरूक करने के मकसद से था। विवेक ने सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा –
"इस #PoilaBoishakh पर, मैं माँ काली को नमन करता हूँ और प्रार्थना करता हूँ कि बंगाल में शांति और सद्भाव बहाल हो।
मैं युवाओं से साहस और बुद्धि के साथ आगे बढ़ने का आग्रह करता हूँ... और भारतीय पुनर्जागरण का नेतृत्व करें।
बंगाल को कभी दूसरा कश्मीर नहीं बनना चाहिए।
शुभो नोबो बोरशो। जय माँ काली। जय हिंद।
तस्वीर सौजन्य: #TheDelhiFiles बंगाल चैप्टर के सेट"
'द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर' का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री कर रहे हैं। इस फिल्म को अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि इसे तेज नारायण अग्रवाल और आई एम बुद्धा प्रोडक्शंस द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है।