खुला आसमां, खूबसूरत वादियां..फिनलैंड में ठंड के मौसम का लुत्फ उठाती दिखीं वामिका गाबी, शेयर की मनमोहक तस्वीरें

Sunday, Nov 09, 2025-02:34 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड और ओटीटी की टैलेंटेड एक्ट्रेस वामिका गब्बी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह कोई फिल्म नहीं, बल्कि उनका लेटेस्ट फोटोशूट है, जो उन्होंने फिनलैंड की बर्फीली वादियों में कराया है। सोशल मीडिया पर वामिका की ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस उनकी खूबसूरती तारीफ करते नहीं थक रहे।

PunjabKesari

वामिका गब्बी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह ठंड के मौसम का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं।

 

PunjabKesari

इस दौरान वह ग्रे कलर के ओवरसाइज स्वेटशर्ट और लूज ट्राउजर में बेहद स्टाइलिश और क्लासी लग रही हैं।

PunjabKesari

 

इस लुक को कंप्लीट करने के लिए वामिका ने चंकी नेकपीस और सटल मेकअप चुना है।

PunjabKesari

उनका स्मोकी आई मेकअप और खुले बाल उनके लुक को और भी आकर्षक बना रहे हैं।

PunjabKesari

वामिका का ये अंदाज फैंस को इतना पसंद आया कि उनके कमेंट सेक्शन में प्यार और तारीफों की बाढ़ आ गई।

 

PunjabKesari

 

वामिका गब्बी का करियर

वामिका गब्बी ने न केवल अपनी खूबसूरती से, बल्कि अपनी शानदार एक्टिंग से भी दर्शकों का दिल जीता है। हाल ही में वह राजकुमार राव के साथ फिल्म ‘भूल चुक माफ’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके अभिनय की खूब सराहना हुई और यह बॉक्स ऑफिस पर सफल भी रही। वहीं अब वामिका जल्द ही दो नई फिल्मों में दिखाई देने वाली हैं। तमिल फिल्म ‘जीनी’ और प्रियदर्शन के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘भूत बंगला’। इन दोनों फिल्मों को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह है और सभी उनके नए किरदारों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News