Wamiqa Gabbi को मिली नई फिल्म, वरुण धवन के बाद इस एक्टर संग शेयर करेंगी स्क्रीन
Wednesday, Jan 08, 2025-01:00 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : एक्ट्रेस वामिका गब्बी जो पहले 'बेबी जॉन' फिल्म में नजर आई थीं, अब फिल्म ‘जी2’ में एक नई भूमिका में दिखेंगी। इस फिल्म में वह अदिवी शेष के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। 'जी2' एक स्पाई-थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन विनय कुमार सिरिगिनेडी कर रहे हैं। यह फिल्म 2018 में आई हिट फिल्म ‘गुडाचारी’ का सीक्वल है, और इसकी कहानी भी अदिवी शेष ने ही लिखी है।
वामिका गब्बी की प्रतिक्रिया
फिल्म ‘जी2’ का हिस्सा बनने के बारे में वामिका गब्बी ने कहा कि वह इस फिल्म के लिए बहुत ही एक्साइटेड हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि वह इतने टैलेंटेड कलाकारों और क्रू के साथ काम करके बहुत कुछ सीखने वाली हैं। वामिका ने यह भी बताया कि इस फिल्म में उनका नया अवतार देखने को मिलेगा, और वह इसके लिए बेहद उत्साहित हैं।
फिल्म का एक हिस्सा यूरोप में शूट होगा
वामिका गब्बी ने बात करते हुए कहा कि फिल्म की शूटिंग का एक बड़ा हिस्सा यूरोप में किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अदिवी शेष और वामिका गब्बी ने वहां पर 'जी2' के लिए शूटिंग पूरी कर ली है।फिल्म में इमरान हाशमी भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा फिल्म में मुरली शर्मा, सुप्रिया यारलागड्डा, और मधु शालिनी जैसे कलाकार भी शामिल हैं।
फिल्म इन भाषाओं में रिलीज होगी
फिल्म 'जी2' हिंदी के साथ-साथ तेलुगु, तमिल, कन्नड़, और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज़ होगी। यह फिल्म इन पांच भाषाओं में सिनेमाघरों में एक साथ रिलीज की जाएगी।
वामिका गब्बी का करियर
वामिका गब्बी को पहले प्राइम वीडियो सीरीज़ 'जुबली', नेटफ्लिक्स फिल्म 'खुफिया', और सोनी लिव सीरीज़ 'चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली' में उनकी शानदार भूमिकाओं के लिए जाना जाता है। हाल ही में, वह क्रिसमस पर रिलीज हुई फिल्म 'बेबी जॉन' में नजर आई थीं। हालांकि, इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। फिल्म का बजट 160 करोड़ रुपये था, लेकिन यह अपनी लागत का आधा भी नहीं कमा सकी।