''सिर्फ सरनेम पांडे,चंकी पांडे से कोई लेना देना नहीं'' सैयारा की सक्सेस के बीच अहान पांडे का कमेंट वायरल
Friday, Jul 25, 2025-12:01 PM (IST)

मुंबई: मोहित सूरी की 'सैयारा' साल 2025 की सबसे बड़ी सुपरहिट फिल्म हैं। अहान पांडे और अनीत पड्डा की फिल्म ने इंडस्ट्री को पूरी तरह से हिलाकर रख दिया है। पहली ही फिल्म से अहान पांडे ने ऑडियन्स के दिलों में जगह बना ली है। जहां एक तरफ 7 दिनों के अंदर फिल्म ने 170 करोड़ के ऊपर कमाकर अहान पॉपुलैरिटी हासिल कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ अहान एक पुराना बयान भी वायरल हो रहा जिससे वो एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं।
साल 2017 में एक इंटरैक्टिव सोशल मीडिया सेशन के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वो एक्टर चंकी पांडे से कनेक्टेड हैं तो अहान के उस जवाब ने कई लोगों को तब चौंका दिया था।
अहान ने कहा था- 'ये मजेदार है कि मेरा सरनेम पांडे है, लेकिन मैं उनसे कहीं भी जुड़ा नहीं हूं। मेरे पिता आलोक शरद पांडे हैं और पांडे से ही मेरा यही सिर्फ एक रिलेशन है।' उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी ये पॉपुलैरिटी खुद के दम पर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है।
फिल्म 'सैयारा' के सक्सेस के बाद ये साफ हो गया है कि अहान पांडे ने अपनी खुद की मेहनत और टैलेंट से पहचान बनाई है और खुद को साबित किया है। भले वो फिल्मी फैमिली से बिलॉन्ग रखते हो लेकिन उनके इस नैचुरल टैलेंट को ऑडियन्स ने बखूबी तरह से पहचान लिया। वहीं ऑडियन्स का मानना है कि अहान जल्द ही सुपरस्टार एक्टर्स की लिस्ट में भी अपनी जगह बना लेंगे।