Viral Pictures:पति और बच्चों संग ''दयाबेन'' का अश्वमेध यज्ञ, बेटे को गोद में लेकर की पूजा

Wednesday, Aug 20, 2025-02:37 PM (IST)

मुंबई: ​'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दिशा वकानी यानी दयाबेन की कमी लोगों को करीब 9 साल से खल रही है। इन 9 सालों में कई बारदिशा वकानी के शो में लौटने को लेकर खबरें आईं लेकिन उनकी वापसी नहीं हुई। बीतों दिनों ही दिशा वकानी के घर रक्षा-बंधन के मौके पर शो के प्रड्यूसर असित मोदी पहुंचे थे और दयाबेन ने उन्हें राखी भी बांधी। इस वीडियो के सामने आने के बाद से लोग ये उम्मीद जता रहे हैं कि शायद दयाबेन के किरदार में दिशा वकानी जल्द लौटें।

PunjabKesari

 

खैर ये तो वक्त ही बताएगा कि दिशा वकानी में आती है या नहीं। इन सबके बीच दिशा वकानी का एक वीडियो इंटरनेट पर इस वक्त काफी चर्चा में है। कहा जा रहा है कि 'तारक मेहता' की लीड एक्ट्रेस दयाबेन ने पति और बच्चों के साथ अश्वमेध यज्ञ किया।  

PunjabKesari
यहां बता दें कि जिस अश्वमेघ यज्ञ की झलकियां दिखाकर इसे लेटेस्ट बताया जा रहा है, ये दरअसल पुरानी है। सोशल मीडिया पर नजर आए इस वीडियो में दिशा अपने पति और बच्चों के साथ अश्वमेध यज्ञ करती दिख रही हैं। बता दें कि इस अश्वमेघ गायत्री महायज्ञ का आयोजन अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा किया गया था।

PunjabKesari

इस आयोजन के बाद दिशा वकानी ने हाथ जोड़कर कहा था कि वो खुद को खुशनसीब मानती हैं कि उन्हें इस महायज्ञ का मौका मिला। उन्होंने कहा था कि भगवान श्री राम ने ये अश्वमेध यज्ञ करवाया था और तब जाकर अब हुआ है इतना अच्छा यज्ञ । उन्हें भी इस यज्ञ को करने का मौका मिला।

बता दें कि दिशा वकानी ने 24 नवंबर, 2015 को मयूर पाडिया से शादी रचाई थी। कपल के 2 बच्चे हैं। साल 2017 में उन्हें एक बेटी हुई और 2022 में एक बेटा हुआ है।  इसके बाद से वो परिवार में पूरी तरह से समर्पित हो गई हैं।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News