बीफ को हाथ नहीं लगाते सलमान खान,कहा था-  ''गाय हमारी भी माता''

Thursday, Sep 18, 2025-09:36 AM (IST)

मुंबई: सलमान खान हमेशा से अपनी फिल्मों के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। सलमान अपनी अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करने से भी शर्माते नहीं हैं। सलमान अपनी फिटनेस के साथ डाइट को लेकर भी बात करते रहते हैं। जहां कई मुस्लिम सेलेब्स बीफ और पोर्क खाते हैं। वहीं सलमान खान ने इन सबसे परहेज किया हुआ है। कई साल पहले खुद सलमान ने एक इंटरव्यू में बीफ न खाने के बारे में बताया था।

PunjabKesari

 

सलमान खान ने 2018 में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वो बीफ और पोर्क दोनों को ही हाथ नहीं लगाते हैं। इसके पीछे की वजह उनकी मां सलमा हैं।सलमान ने कहा था- 'मैं सब कुछ खाता हूं, बस बीफ और पोर्क नहीं खाता। गाय हमारी भी माता है। मैं मानता हूं कि वो मेरी मां है क्योंकि मेरी मां हिंदू हैं। मेरे पिता मुस्लिम हैं और मेरी दूसरी मां हेलेन क्रिश्चियन हैं। हम पूरा हिंदुस्तान हैं।' सलमान खान का ये स्टेटमेंट खूब वायरल हुआ था।

PunjabKesari

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों रियलिटी शो बिग बॉस 19 को होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही वो अपनी आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म से सलमान का लुक भी सामने आ चुका है। सलमान लद्दाख में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News