रोड पर ही बीवी ने शुरू कर दी पति की कुटाई, देख पुरुष समाज में छाई दहशत!
Friday, Jul 25, 2025-02:32 PM (IST)

मुंबई: शादी को लेकर आजकल मर्दों में डर बैठ गया है। हो भी क्यों न आए दिन ऐसे-ऐसे कारनामे सामने आ रहे हैं, जो किसी को भी डरा दे. लेकिन इस बार तो मैटर ही अलग है। कई बार हम सड़क या राह चलते समय कुछ ऐसा देख लेते हैं जिन्हें देख कर अनदेखा नहीं कर सकते। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक औरत बाइक चलाने वाले को ले-धड़ाधड़ कूट रही है।
पुरुष समाज यही सब देखकर सदमें में है...pic.twitter.com/xnVOlzdJhE
— Shivani Sahu (@askshivanisahu) July 24, 2025
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बाइक पर कपल नजर आ रहा है। युवक बाइक चला रहा है और पीछे बैठी महिला अचानक उस पर हाथ उठा देती है। पहले वो दोनों गालों पर थप्पड़ मारती है, फिर कुछ सेकंड रुकती है और युवक के सीने या पेट पर घूंसे मारती है। ये सिलसिला रुक-रुक कर चलता रहता है। वो कुछ पल शांत होती है, फिर दोबारा थप्पड़ जड़ देती है। इस अजीबोगरीब व्यवहार को पीछे से गुजर रहे एक शख्स ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। यह वीडियो एक्स पर @askshivanisahu नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा- पुरुष समाज यही सब देखकर सदमे में है।