100 ग्राम प्यार, 200 ग्राम समझौता... इंटरनेट पर वायरल हुई महिला की 'तलाक मेहंदी'

Friday, May 02, 2025-05:38 PM (IST)

मुंबई: सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसी-ऐसी चीजें वायरल हो रही हैं, जिनकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। अब इस लिस्ट में एक अनोखी "तलाक मेहंदी" वायरल हो गई है। जी हां, इंटरनेट पर तलाक मेंहदी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।वायरल हो रहे इस वीडियो को संध्या यादव नाम की एक यूजर ने पोस्ट किया था जो अपने बायो के अनुसार मेहंदी आर्टिस्ट हैं। इसका कैप्शन था "तलाक मेहंदी।"

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by mehandi artist (@mehandibysandhyayadav)

 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि सबसे पहले एक हाथ को "सुखी विवाहित जीवन" के प्रतीक डिज़ाइन से सजाया गया है हालांकि फिर क्लिप एक अन्य डिज़ाइन पर जाती है जो "तलाक" को दर्शाती है। हाथ पर मेहंदी से "आखिरकार तलाक" लिखा हुआ है। वीडियो तब से वायरल हो गया है और दर्शकों से कई तरह की प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।


 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News