बाइक पर इश्क वाला लव! गोरखपुर में बॉयफ्रेंड से लिपटकर फ्यूल टैंक पर बैठी प्रेमिका, पुलिस ने काटा चालान
Monday, Aug 25, 2025-04:12 PM (IST)

मुंबई: बाइक पर कपल का रोमांस आजकल ट्रेंड बन गया है। अक्सर लड़कों को गर्लफ्रेंड को पेट्रोल की टंकी पर बैठाकर रोमांटिक होते हुए गाड़ी चला रहा है हालांकि पुलिस भी ऐसे आशिकों के खिलाफ लगातार एक्शन ले रही है। अब ऐसा एक और मामला सामने आया है. इस बार मामला उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के गोरखपुर (Gorakhpur) का है। गोरखपुर से आया यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।इस वीडियो में एक शख्स ने अपनी महबूबा को फ्यूल टैंक पर बैठा रखा है और मजे से बाइक चला रहा है जबकि उसकी प्रेमिका उसके गले लिपटकर बैठी हुई है। जब कपल की इस हरकत का वीडियो पुलिस की नजर में आया तो उसने एक्शन लेने में देर नहीं की है।
अब गोरखपुर मे देखने को मिला बाइक पर सरे आम रोमांस 👇
— दिव्या कुमारी (@divyakumaari) August 23, 2025
आजकल ऐसे अश्लीलता फैलाना बात हो गई
इसलिए पुलिस ने भी ऐसे मामलो को सीरियस मे लेना छोड़ दिया है शायद pic.twitter.com/rfiREOLIO6
वीडियो के आधार पर पुलिस ने बाइक राइडर का चालान काट दिया हैष आप वीडियो में देखेंगे कि हेलमेट लगाए शख्स बाइक चला रहा है और उसकी प्रेमिका से उससे लिपटकर बैठी हुई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने बीते शनिवार को कहा था कि कपल की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है लेकिन ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के चलते उसे 2500 रुपये का चालान जारी कर दिया गया है।