धर्मेंद्र की याद में दोबारा रिलीज होगी ‘यमला पगला दीवाना’, मेकर्स बोले- इसकी री-रिलीज सिर्फ एंटरटेनमेंट का जरिया नहीं..
Wednesday, Dec 17, 2025-02:27 PM (IST)
मुंबई. दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र भले ही अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन उनके चाहने वाले आए दिन उन्हें किसी न किसी बहाने याद करते नजर आते हैं। वहीं, हाल ही में एनएच स्टूडियोज के मालिक श्रेयांश हिरावत ने धर्मेंद्र की यादों को सहेजते हुए उनकी सुपरहिट फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज का फैसला लिया है।

फिल्म के अधिकार रखने वाली कंपनी एनएच स्टूडियोज के मालिक श्रेयांश हिरावत ने ‘यमला पगला दीवाना’ की री-रिलीज को लेकर कहा- ‘शुरुआत में हमारी योजना यह थी कि हम इस फिल्म को दिसंबर में धर्मेंद्र के जन्मदिन के आस-पास दोबारा रिलीज करेंगे। लेकिन धरम जी के निधन के बाद जो भावनात्मक माहौल बना, उसे देखते हुए हमें लगा कि थोड़ा रुकना बेहतर होगा। यह सिर्फ एक कमर्शियल फैसला नहीं था, बल्कि पूरी तरह भावनाओं से जुड़ा मामला था। हम चाहते थे कि जो भी कदम उठाया जाए, वह पूरे सम्मान और सही समय के साथ हो इसलिए हमने तय किया कि रिलीज को थोड़े समय के लिए आगे बढ़ाया जाए। हां, इतना तो तय है कि फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में लौटेगी।’
फिल्म से जुड़ी यादें शेयर करते हुए श्रेयांश ने कहा, ‘यह फिल्म हमारे लिए इसलिए भी बेहद खास है, क्योंकि ‘यमला पगला दीवाना’ हमने सीधे धर्मेंद्र जी से खरीदी थी। मुझे आज भी याद है, मुंबई में सनी सुपर साउंड के ऑफिस में जाकर हमने इस फिल्म के पेपर्स साइन किए थे। बात साल 2012 की है। उस समय मैं अपने करियर के शुरुआती दौर में था और बिजनेस सीख रहा था। धर्मेंद्र जी, सनी देओल सर, सभी वहां मौजूद थे और उन्हीं के हाथों से हमने यह फिल्म ली थी। उस वक्त उनकी बातचीत, उनका भरोसा और उनका अपनापन, वही इस फिल्म को हमारे लिए हमेशा यादगार बनाए रखेगा।’

‘यमला पगला दीवाना’ सिर्फ फिल्म नहीं
श्रेयांश ने यह भी कहा कि ‘यमला पगला दीवाना’ देओल परिवार के लिए सिर्फ एक हिट फिल्म नहीं थी। वो कहते हैं, ‘यह फिल्म देओल परिवार के लिए बहुत अहम रही। इससे पहले भी उन्होंने अपने-अपने स्तर पर काम किया था, लेकिन यह फिल्म एक बड़ी ब्लॉकबस्टर बनी। धर्मेंद्र जी, सनी और बॉबी देओल को एक साथ इस तरह देखना दर्शकों को बेहद पसंद आया। यह फ्रेंचाइजी उनके अपने घर से निकली और सीधे ब्लॉकबस्टर साबित हुई।’
बातचीत के अंत में श्रेयांश कहते हैं, ‘यह री-रिलीज सिर्फ हंसी और एंटरटेनमेंट का जरिया नहीं होगी, बल्कि यह धर्मेंद्र जी के लंबे और यादगार सिनेमाई सफर को सलाम करने का एक भावनात्मक अवसर भी बनेगी। देओल परिवार की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री और पारिवारिक रिश्तों की गर्माहट एक बार फिर ऑडियंस को बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी।’
कब रिलीज होगी धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म
धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ है, जिसमें अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी।
