हैदराबाद में पूजा के साथ हुआ प्रभास की नई फिल्म ''सालार'' का शुभारंभ, समारोह में शामिल हुए ''केजीएफ'' स्टार यश और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री

Saturday, Jan 16, 2021-12:35 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. साउथ सुपरस्टार प्रभास पहली बार केजीएफ डायरेक्टर प्रशांत नील के साथ अपनी अपकमिंग मूवी सालार में काम करेंगे। जिसे आधिकारिक तौर पर दिसंबर 2020 में अनाउंस किया गया था। बीते शुक्रवार हैदराबाद में रामानायडू स्टूडियोज में पूजा के साथ फिल्म का उद्घाटन किया गया। इस समारोह में केजीएफ स्टार यश और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर सीएन अश्वथनारायण गेस्ट्स के तौर पर शामिल हुए।

PunjabKesari


डायरेक्टर प्रशांत नील ने इस मौके की कुछ तस्वीरें भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। उन्होंने विजय किरागंदुर और एक्टर यश को इसके लिए स्पेशल थैंक्स भी कहा है।

PunjabKesari

 

उन्होंने लिखा, ''इस अवसर के लिए किरागंदुर सर और प्रभास सर आपका धन्यवाद। आज हमारे साथ होने के लिए धन्यवाद। आप कभी निराश नहीं करेंगे। हमारे रास्ते में आने वाले सभी प्यार और समर्थन से अभिभूत हैं। आप सभी को धन्यवाद।''

PunjabKesari

 


वहीं  कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री अश्वथनारायण ने 'सालार' की पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'निर्माता विजय ने 'केजीएफ' जैसी फिल्म दी है और अब वह 'सालार' फिल्म बनाने जा रहे हैं। इसके साथ ही उनसे दर्शकों की आशाएं और भी ज्यादा बढ़ गई हैं। 'सालार' के साथ कन्नड़ सिनेमा सीमाओं को लांघेगा और इसी के साथ वह देश के हर एक दर्शक तक पहुंचेगा। बाकी बची कसर प्रभास पूरी करेंगे। इसके साथ ही प्रभास कन्नड़ भाषा के दर्शकों तक भी अपनी अच्छी पहुंच बनाएंगे और वह दर्शक भी प्रभास का पूरे दिल से स्वागत करेंगे।'

PunjabKesari


'सालार' के निर्माता विजय किरागंदुर ने कहा, 'फिल्म 'बाहुबली' में प्रभास का काम देखकर मैं तो उनका फैन हो गया हूं। जब मैंने वह फिल्म देखी तो मैं हैरान था। अब मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला है, मैं इसके लिए बेहद खुश हूं। हम यह फिल्म कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और हिंदी भाषा के लिए बनाएंगे। 

PunjabKesari


बता दें, इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील करने वाले हैं। फिल्म के निर्माताओं ने 'सालार' की घोषणा के कुछ दिन बाद ही प्रभास का एक पोस्टर भी जारी किया है। हालांकि , अब तक फिल्म में बाकी कलाकारों की कोई चर्चा नहीं है।  

PunjabKesari

 


 

 


suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News