दुबई जेल में बंद है इस एक्टर की पत्नी, टीवी पर देख हुआ था प्यार
Saturday, Aug 12, 2017-12:47 AM (IST)

मुंबईः 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'दिल दे के देखो' जैसे कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके एक्टर अमित टंडन और उनकी पत्नी के अलग होने की खबरे हाल ही में सामने आईं। लेकिन खुलासा हुआ है कि इस टीवी एक्टर की डॉक्टर पत्नी दुबई की जेल में बंद है। अमित टंडन की वाइफ रुबी एक डर्मटॉलॉजिस्ट हैं और उन्हें एक मामले में दुबई पुलिस ने पकड़ लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रुबी पर सरकारी अधिकारियों के साथ भद्दा व्यवहार करने का आरोप लगा गया है।
खबर है कि रुबी ने इन अधिकारियों को धमकी भी दी थी। खबर के अनुसार जेल में बंद रुबी की जमानत की अर्जी भी खारिज की जा चुकी है। अमित ने इंडियन आइडल के बाद कई टीवी सीरियलस में भी काम किया है। इस पूरे मामले से दुखी अमित टंडन का कहना है कि रूबी को फंसाया जा रहा है। उनका आरोप है कि कुछ लोग रूबी की सक्सेस से जलते हैं। बता दें कि रूबी पेशे से डर्मेटोलॉजिस्ट हैं और मौनी रॉय, विक्रम भट्ट, संजीदा शेख जैसे कई टेलीवीजन स्टार्स उनके क्लाइंट हैं।