फैमिली संग ''ये रिश्ता क्या कहलाता है'' फेम करण मेहरा ने मनाया बर्थडे, दिखाई सेलिब्रेशन की तस्वीरें
Friday, Sep 12, 2025-01:14 PM (IST)

मुंबई: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम करण मेहरा ने 10 सितंबर को अपना 43वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास दिन को करण मेहरा ने दिल्ली में परिवार के साथ मनाया। कुछ तस्वीरों में करण केक काटते दिख रहे हैं।
वहीं कुछ तस्वीरों में वह परिवार के साथ पोज दे रहे हैं। इन तस्वीरों के साथ करण मेहरा ने लिखा-'यह सिर्फ़ एक जन्मदिन नहीं, बल्कि महानता के एक नए अध्याय की शुरुआत है।
एक साल बड़ा, एक साल और भी हिम्मती। सपनों का पीछा करने और यादें बनाने के नाम 🥰❤️🎂आप सभी का ढेर सारा प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद 🙏@bellamehra द्वारा बनाया गया घर का बना हलवा केक मिस न करें 🎂😘 ❤️❤️।'
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अलावा, करण फेम सीरियल 'मेंहंदी वाला घर','खटमल-ए-इश्क' और 'दो फूल एक माली 'में भी नज़र आ चुके हैं।
हाल ही में उन्हें इंग्लैंड में ग्लोबल बुक ऑफ एक्सीलेंस द्वारा टेलीविज़न और बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।