Google Pixel 4 का 5G वर्जन हो सकता है लॉन्च : रिपोर्ट

Friday, Oct 11, 2019-01:20 PM (IST)

गैजेट डेस्क : गूगल कथित तौर पर अपने नए 5G स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। कंपनी इसे 15 अक्टूबर को होने लॉन्च इवेंट में घोषित कर सकती है। टेकराडार वेबसाइट के अनुसार Google Pixel 4 5G स्मार्टफोन मॉडल Pixel 4 XL के लगभग समान हो सकता है, लेकिन नेक्स्ट जनरेशन कनेक्टिविटी ऑप्शंस के साथ।उम्मीद के मुताबिक गूगल दो नए 4 जी पिक्सेल स्मार्टफोन को लॉन्च करेगा और साथ में एक नई स्मार्टवॉच और नोटबुक भी पेश की जा सकती है। Google पिक्सेल स्मार्टफ़ोन - Pixel 4 और 4 XL - में 'लाइव कैप्शन' फीचर होगा जो ऑडियो को ट्रान्स्क्राइब कर उसे सबटाइटल में चेंज कर स्क्रीन पर प्रसारित करेगा। 

 

Google Pixel 4 & Pixel 4 XL संभावित स्पेसिफिकेशन्स 

 

Image result for google pixel 4 and xl color variant leak


नए पिक्सेल स्मार्टफोन्स में एक नया मोशन सेंस मोड भी होगा, और यह उन नौ ऍप्लिकेशन्स के साथ काम करेगा जिन्हें सपोर्टेड ऐप्स के रूप में पेश किया जायेगा। पिछले लीक रिपोर्ट्स और अटकलों के अनुसार दोनों पिक्सेल फोन के क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ आने की उम्मीद है। इनमें 6GB रैम और डुअल रियर कैमरे -12MP मेन सेंसर और 16MP का टेलीफोटो लेंस शामिल है। छोटे Pixel 4 में 5.7 इंच का 90Hz 1080p + OLED डिस्प्ले और 2800mAh की बैटरी होगी  जबकि Pixel 4 XL में 6.3 इंच का 90Hz 1440p + OLED डिस्प्ले और 3700mAh की बैटरी होने की उम्मीद है।


Edited By

Harsh Pandey

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News