Realme के स्मार्टफोन पर भारी मात्रा में छूट, काफी सस्ते मिल रहे हैं फोन के ये मॉडल्स
Wednesday, Nov 22, 2023-05:05 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। क्या आप भी खरीद रहे हैं फोन अगर आपका जवाब हां है तो तो आपको एक बार रियलमी की वीकेंड सेल के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। रियलमी नार्जो वीक सेल में आपको रियलमी के कई स्मार्टफोन पर बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर मिलर रहा है, जिसमें आपको इंस्टेंट डिस्काउंट के साथ कई दूसरे बेनिफिट भी मिलेंगे। आपको बता दें रियलमी नार्जो वीक सेल में आपको रियलमी नार्जो 60 सीरीज, नार्जो N55 और रियलमी नार्जो N53 स्मार्टफोन पर बेहतरीन ऑफर मिलेगा।
22 नवंबर से 30 नवंबर तक वैलिड रहेगी सेल
बता दें रियलमी की ये सेल 22 नवंबर से शुरू होगी और ये 30 नवंबर तक वैलिड रहेगी। आप यहां रियलमी के चुनिंदा स्मार्टफोन पर बेहतरीन ऑफर पा सकते हैं। आपको बता दें इस ऑफर के लिए आपको रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करनी चाहिए, जहां आपको ऑफर्स की डिटेल के साथ स्मार्टफोन खरीदने पर बेहतरीन छूट भी मिलेगी।
यूजर्स रियलमी नार्ज़ो 60 प्रो 5G (12GB+1TB) पर 3000 रुपये और (12GB+256GB) और (8GB+128GB) वेरिएंट पर 4000 रुपये के कूपन का लाभ उठा सकते हैं; Realme Narzo 60 5G (दोनों वेरिएंट) की खरीद पर, यूजर्स को 2000 रुपये के कूपन का लाभ उठा सकते हैं। खरीदार Realme Narzo N55 (6GB+128GB) पर 2000 रुपये के अतिरिक्त मूल्य ऑफर के साथ 1000 रुपये का कूपन भी प्राप्त कर सकते हैं. Realme Narzo N53 (8GB+128GB) पर यूजर्स 2000 रुपये के कूपन का लाभ उठा सकते हैं।