मुंबई ब्लॉस्ट: याकूब के समर्थन में उतरे सलमान खान, बोले- टाइगर के गुनाह की सजा भाई को क्यों?

Sunday, Jul 26, 2015-08:09 AM (IST)

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने याकूब मेमन को फांसी नहीं दिए जाने की वकालत की है। सलमान ने कहा कि टाइगर मेमन के गुनाह की सजा उसके भाई याकूब को नहीं मिलनी चाहिए। याकूब के समर्थन में सलमान खान ने देर रात कई ट्वीट किए। सलमान ने लिखा,''टाइगर मेमन को पकड़ो, जो बिल्ली की तरह छुपा है और हम एक बिल्ली को नहीं पकड़ पा रहे...''

अपने ट्वीट में सलमान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से भी गुजारिश की है कि टाइगर अगर पाकिस्तान में है तो भारत को बताएं। सलमान ने यह भी लिखा कि वे पिछले तीन दिन से ये ट्वीट करना चाह रहे थे पर डर की वजह से चुप थे। गौरतलब है कि नागपुर जेल में कैद मुंबई ब्लॉस्ट के गुनहगार याकूब मेमन को 30 जुलाई को फांसी दी जानी है। हालांकि याकूब की दया याचिका पर रविवार को महाराष्ट्र के गवर्नर भी अपना फैसला सुना सकते हैंं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News