Holiday: पंजाब सरकार ने मंगलवार को की छुट्टी की घोषणा, बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

Monday, Nov 03, 2025-04:50 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी: श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में निकाले जा रहे नगर कीर्तन के मद्देनजर मंगलवार, 4 नवंबर को छुट्टी घोषित की गई है। यह छुट्टी केवल सुल्तानपुर लोधी में रहेगी। डिप्टी कमिश्नर कपूरथला अमित कुमार पंचाल ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में निकाले जा रहे नगर कीर्तन के मद्देनजर सुल्तानपुर लोधी सब-डिवीजन के सरकारी, गैर-सरकारी, स्कूल/कॉलेजों में 4 नवंबर को छुट्टी की घोषणा की है।

इस संबंध में अधिसूचना में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि आदेशों की पालना कराने की जिम्मेदारी जिला शिक्षा अधिकारी की होगी। यह सुनिश्चित किया जाए कि कल 4 नवंबर को सरकारी, गैर सरकारी, स्कूल/कॉलेजों में अवकाश रहेगा।


Content Writer

Vatika

सबसे ज्यादा पढ़े गए