40 करोड़ के लिए हुआ विराट-अनुष्का का ब्रेकअप!
Sunday, Mar 13, 2016-09:26 AM (IST)

नई दिल्ली: क्रिकेटर विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का ब्रेकअप गत दिनों हुए ब्रेकअप्स की लिस्ट में सबसे अधिक चर्चित रहा था। उनके ब्रेकअप को लेकर तो अटकलें बहुत हुईं परन्तु हाल ही में जो कारण सामने आया, वह सबसे अधिक हैरान करने वाला है।
अनुष्का की एक दोस्त ने नाम न छापने की शर्त पर यह खुलासा किया कि विराट ने अनुष्का की फिल्म ‘बॉम्बे वैल्वेट’ में 40 करोड़ रुपए लगाए थे जबकि यह पूरी फिल्म 120 करोड़ रुपए में बनी थी परन्तु यह फिल्म पूरी तरह फ्लाप रही और यह सिर्फ 24 करोड़ रुपए ही कमा सकी।
फिल्म का यह हश्र देखने के बाद जब विराट ने इस बारे में अनुष्का के साथ पैसों को लेकर कुछ कहना चाहा तो मैडम इसका बुरा मान गई और रिलेशनशिप से ही खुद को अलग कर लिया तथा हमेशा की तरह साइलैंट मोड में चली गई।