''वारिस'' में निगेटिव रोल निभाएंगी टी.वी. अभिनेत्री भावना बलसावर

Sunday, Oct 09, 2016-02:05 PM (IST)

मुंबई: टी.वी. अभिनेत्री भावना बलसावर लोकप्रिय टेलीविजन शो ‘वारिस’ में नकारात्मक भूमिका निभाते दिखाई देंगी। ‘देख भाई देख’, ‘गुटर गू’ और ‘सतरंगी ससुराल’ जैसे टेलीविजन धारावाहिकों से पहचान बना चुकी भावना शो में जगन (अक्षय डोगरा) की सासू-मां की भूमिका में नजर आएंगी।

भावना ने कहा, “इस किरदार का चुनाव करने से पहले मैं बहुत उलझन में थी, लेकिन यह चैनल हमेशा अलग तरह की अवधारणा के साथ आता है, इसलिए मुझे लगता है कि मुझे इसका हिस्सा बनना चाहिए। हालांकि, मैं इससे पहले भी निगेटिव रोल निभा चुकी हूं, यह पिछले किरदारों की तुलना में थोड़ा अलग है।”

उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए नया है, मेरे बहुत-से बिहारी दोस्त हैं, तो यह किरदार निभाना मेरे लिए आसान है।” ‘वारिस’ का प्रसारण टेलीविजन चैनल एंडटीवी पर होता है, यह सांस्कृतिक मुद्दों पर आधारित है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News