आमिर खान और नाना पाटेकर ने की ''वनवास'' के लिए पॉडकास्ट की शूटिंग
Saturday, Dec 21, 2024-02:36 PM (IST)
नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। नाना पाटेकर की फिल्म वनवास, जिसे अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है, हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई और अपनी इमोशन से भरी कहानी की वजह से काफी चर्चा में है। इस फिल्म में उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर भी अहम भूमिकाओं में हैं। रिलीज से पहले यह खबर आई थी कि नाना पाटेकर, आमिर खान के साथ एक खास पॉडकास्ट रिकॉर्ड करेंगे।
आज, दोनों सितारे जुहू, मुंबई में पॉडकास्ट की शूटिंग करते हुए एक साथ देखे गए, जिससे फिल्म को लेकर और भी ज्यादा उत्सुकता का माहौल बन गया है। यह पॉडकास्ट नाना पाटेकर और आमिर खान के साथ वनवास पर चर्चा करेगा, जो परिवार, सम्मान और आत्म-स्वीकृति जैसे विषयों को आधुनिक तरीके से पेश करता है। जैसे-जैसे फिल्म दर्शकों का दिल जीत रही है, यह पॉडकास्ट उसकी प्रचार में अहम भूमिका निभा रहा है और फिल्म के प्रति जोश को और बढ़ा रहा है।
वनवास, जो 20 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई, को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है, और फैंस उसकी अनोखी कहानी देखने के लिए थिएटरों में उमड़ रहे हैं। दर्शक फिल्म के निर्देशन, दिलचस्प कहानी और कास्ट के बेहतरीन अभिनय की तारीफ कर रहे हैं।
वनवास, जो ज़ी स्टूडियोज द्वारा सपोर्ट की गई है और अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है, वही टीम है जिसने गदरः एक प्रेम कथा और गदर 2 जैसी हिट फिल्मों को बनाया। यह फिल्म अनिल शर्मा द्वारा लिखी, प्रोड्यूस और डायरेक्ट की गई है और इसे थिएटरों में रिलीज किया गया है। यह एक ज़ी स्टूडियोज द्वारा वर्ल्डवाइड रिलीज है, जिसमें नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर मुख्य भूमिकाओं में हैं।