अनिल शर्मा की फिल्म ''वनवास'' का प्रीव्यू स्क्रीनिंग देख विजयपत सिंघानिया हुए भावुक
Wednesday, Dec 11, 2024-03:33 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। विजयपत सिंघानिया ने सालों बाद सार्वजनिक तौर पर शिरकत की। उन्होंने अनिल शर्मा की फिल्म वनवास की स्पेशल स्क्रीनिंग में हिस्सा लिया। यह फिल्म, जो पारिवारिक धोखे और व्यक्तिगत संघर्ष की कहानी है, सिंघानिया को बहुत प्रभावित कर गई।
84 साल के सिंघानिया, जो कभी भारत के सबसे बड़े और मशहूर टेक्सटाइल ब्रांड के टॉप बिजनेसमैन थे, अब बहुत कम ही किसी इवेंट में नजर आते हैं।
अनिल शर्मा द्वारा डायरेक्टेड वनवास में कई टैलेंटेड कलाकार हैं, जिनमें दिग्गज अभिनेता नाना पाटेकर भी अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म उत्कर्ष के करियर में एक बड़ा कदम है, क्योंकि इसमें वह नई और अलग भूमिकाएं निभा रहे हैं।
गदर 2 में उत्कर्ष की परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया था, और नाना पाटेकर जैसे मंझे हुए अभिनेता के साथ उनका अगला प्रोजेक्ट दर्शकों में उत्सुकता बढ़ा रहा है। वनवास दमदार ड्रामा और शानदार परफॉर्मेंसेस के साथ एक प्रभावशाली कहानी पेश का वादा करती है।
नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर अभिनीत वनवास को अनिल शर्मा ने लिखा, निर्मित और निर्देशित किया है और इसे ज़ी स्टूडियो द्वारा दुनिया भर में रिलीज़ किया जाएगा। यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।