अपने ही घर में एक्ट्रैस पूजा मिश्रा का रहना हुआ मुश्किल
Monday, Jan 11, 2016-02:28 PM (IST)

नई दिल्ली: विवादों में रहने वाली एक्ट्रैस पूजा मिश्रा फिर सुर्खियों में हैं। दरअसल अपने खराब व्यवहार के कारण पूजा का अब अपने ही घर में जाना मुश्किल हो गया है। पूजा लोखंडवाला के विंडसर टावर सोसाइटी में रहती हैं लेकिन उनके दुर्र व्यवहार के चलते सोसाइटी के बाकी लोगों ने उनके सोसाइटी में घुसने पर बैन लगा दिया है। इस वजह से पूजा का अपनी फैमिली के साथ रहना मुश्किल हो गया है।
खबर के मुताबिक करीब साल भर पहले सोसाइटी की मैनेजिंग कमेटी ने पूजा मिश्रा को एक लिखित स्टेटमेंट के जरिए बताया था कि वह फ्लैट नंबर 4 में नहीं रह सकतीं।
उधर कमेटी का कहना है कि उन्हें यह फैसला पूजा के बुरे बर्ताव के चलते लेना पड़ा। पूजा मिश्रा पर कथित रूप से अपने पड़ोसी से बेवजह लड़ाई करने का आरोप हैं। पूजा का आरोप था कि उस अपार्टमेंट में रहने वाले कुछ लोग काले जादू के जरिए उनका करियर खराब करना चाहते हैं।
इस मामले में पूजा का कहना है कि उन्हें उन्हीं के घर में बैन करने के लिए वह विडसर सोसाइटी के खिलाफ कोर्ट तक जाएंगी। बता दें कि अपार्टमेंट 401 जिसमें पूजा रहती हैं वो उनकी बहन प्रिया के नाम पर है। प्रिया सिंगापुर में रहती है और उनके पैरेंट्स पुणे में पहते हैं। पिछले कुछ महीने से पूजा भी दिल्ली रह रहीं हैं।
फिलहाल हांगकांग में शूटिंग कर रही पूजा ने कहा सोसाइटी के सदस्यों ने मेरी फैमिली को लिखित रूप में कहा है कि मुझे इस घर में घुसने ना दिया जाए। ये घर मेरी फैमिली ने खरीदा है। कोई सोसाइटी किसी को उसके घर में घुसने से कैसे रोक सकती है।मुझे अपना बचाव कैसे करना है ये मैं जानती हूं। मैं खुद एक वकील हूं और मैं इस मामले को लेकर कोर्ट तक जाउंगी।
इस मामले में कानून के जानकारों का कहना है कोई रेजिडेंशियल सोसाइटी बिना कोर्ट ऑर्डर के किसी को अपने घर में घुसने से रोक नहीं सकती।