बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी की मां का निधन

Saturday, Mar 12, 2016-09:46 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी की मां माहेरा हाशमी का बीती रात को निधन हो गया। वह कैंसर से पीड़ि‍त थीं। पिछले दिनों तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मंबई स्थि‍त हिंदुजा अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उन्होंने अंतिम सांसें लीं।

खबर की पुष्टि करते हुए इमरान हाशमी के चाचा और निर्माता-निर्देशक महेश भट्ट ने कहा, ''हां, माहेरा का कैंसर से आज दोपहर को निधन हो गया।'' दूसरी ओर, इमरान हाशमी अभी विदेश में फिल्म की शूटिंग कर रह थे, जबकि खबर मिलते ही वह मुंबई के लिए रवाना हो चुके हैं. माहेरा महेश भट्ट की सिस्टर इन लॉ थीं। इमरान इन दिनों फिल्म ''अजहर'' और ''राज 4'' की शूटिंग कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News