''पहलगाम में हुई क्रूरता पर रो रहा है दिल'', दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने जताया गहरा शोक
Saturday, Apr 26, 2025-12:28 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 निर्दोष टूरिस्टों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। जहां आम लोग सड़कों पर विरोध कर रहे हैं, वहीं फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी इस बर्बरता के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहे हैं। अब बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने भी इस घटना पर अपना गहरा दुख जताया है।
धर्मेंद्र बोले – पहलगाम की क्रूरता पर मेरा दिल रो रहा है
89 वर्षीय धर्मेंद्र ने इस हमले के चार दिन बाद इंस्टाग्राम पर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की और साथ में लिखा, 'मैं अमानवीयता से घृणा करता हूं। मेरा दिल पहलगाम में हुई क्रूरता पर रो रहा है। मैं पूरी दुनिया में शांति, प्रेम और मानवता के लिए प्रार्थना करता हूं।' धर्मेंद्र की इस भावुक पोस्ट ने फैंस को भी भावुक कर दिया है। लोग कमेंट कर रहे हैं कि जब आप दुखी होते हैं, तो हमें भी तकलीफ होती है।
फैंस बोले- धरम जी, आप दुखी होते हैं तो हमारा दिल भी दुखता है
धर्मेंद्र की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर ढेरों प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एक यूज़र ने लिखा, 'धरती फिर रोई है धर्मेंद्र जी, शहीदों को सलाम। इस दर्द का जवाब जरूर मिलेगा।', एक और फैन ने कमेंट किया, 'आपके चेहरे की उदासी हमारे दिलों तक पहुंच जाती है। इंसाफ ज़रूर होना चाहिए।'
कश्मीर से धर्मेंद्र का पुराना नाता
धर्मेंद्र का कश्मीर और खासकर पहलगाम से गहरा जुड़ाव रहा है। उन्होंने अपने लंबे फिल्मी करियर में कई फिल्मों की शूटिंग कश्मीर की वादियों में की है। साल 1988 में जब वह फिल्म 'ज़लज़ला' की शूटिंग के लिए पहलगाम गए थे, तो वहां कुछ कश्मीरी बच्चों के साथ शूटिंग की थी। उन्होंने उन लम्हों को कैमरे में कैद किया और आज भी उन तस्वीरों को याद करते हैं।
Mere Kashmiri baccho 💕💕💕💕💕ab to tum sab bade ho gaye honge. Mauqa mila to milunga zaroor. Jeetay raho love 💕 you all. pic.twitter.com/JW81dcFzMP
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) January 1, 2023
कश्मीरी बच्चों से जुड़ी यादें भी की थीं साझा
धर्मेंद्र ने 2023 में एक बार फिर उन बच्चों की पुरानी तस्वीर X (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर कर लिखा था, 'मेरे कश्मीरी बच्चों, अब तो तुम सब बड़े हो गए होंगे। मौका मिला तो मिलूंगा जरूर। जीते रहो। लव यू ऑल।' उनके इस पोस्ट पर उन बच्चों ने भी जवाब दिया और अपनी ज़िंदगी के बारे में बताया।
देश कर रहा है एक सवाल – कब मिलेगा न्याय?
पहलगाम हमले में 28 टूरिस्टों की जान जाने के बाद देश भर में आक्रोश फैल गया है। लोग यह सवाल पूछ रहे हैं कि कब सरकार आतंकियों से इस दर्दनाक हमले का बदला लेगी। राजनीतिक नेताओं से लेकर फिल्मी सितारे तक, सभी एक सुर में कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।