समाज का असली चेहरा दिखाती है पांच महिलाओं की अनोखी कहानी Aafat
Monday, Mar 04, 2019-02:52 PM (IST)

नई दिल्ली। जब भी किसी लड़की ने अपने शर्तों पर जिंदगी गुजारने की कोशिश की है तो समाज ने उसे एक आफत करार दिया है। ऐसी ही कहानी ही एमएक्स प्लेयर की ओरिजिनल वेब सीरीज ' आफत' की। छह एपिसोड वाली इस वेबसीरीज में पांच लड़कियों की अनोखी कहानी दिखाई गई है।
पांचों लड़कियों का अपना अलग-अलग अंदाज है, जो बेहद ही कॉमेडी भरे अंदाज में दिखाया गया है। इसके बारे में बात करते हुए सीरीज की स्टारकास्ट ने बताया कि शो में इस तरह के मुद्दे उठाए गए हैं, जो हमारे आस-पास मौजूद हैं। इस शो में महिलाओं से जुडी रूढिवादिताओं को दिखाया गया है, जो लंबे समय से उनके साथ जुड़ी हुई हैं और हमारा लक्ष्य इसे दूर करना है।
शो में निकित्ता दत्ता, पुष्टि शक्ति,नीलम सिविया,अंशुल चौहान और चित्राशी रावत मुखिया भूमिका में है। पाचों लड़कियों की अपने अलग-अलग गुण है। निकित्ता दत्ता शो में एक तलाकशुदा महिला का किरदार निभा रही है। जिसका नाम है तितली जैन। उन्होंने कहा कि मेरा किरदार जोकि एक तलाकशुदा महिलाओं का है उसे असल दुनिया में निचले दर्जे का माना जाता है। इन रूढिवादी मानसिकताओं को तोड़ने का समय आ गया है। मुझे खुशी है कि मुझे एक ऐसी सीरीज का हिस्सा बनने का मौका मिला है। शो में चित्राशी रावत फैजा चोपड़ा नाम की लड़की का किरदार निभा रही है जो मुंहफट और अपनी शर्तों पर जीनी वाली लड़की का है, जिसे कविताएं लिखने का शौक है।
अदिति (पुष्टि शक्ति) बताती है कि सीरीज में दिखाया गया है कि पतली नहीं होने की वजह से उनकी शादी नहीं होती। हालांकि वो किसी से भी शादी करने के लिए तैयार हो जाती है। अनु (नीलम सिविया) सीरीज में एक भारत की आधुनिक युवा महिला का किरदार निभा रही है जो एक एमएनसी में कोडर है। लेकिन वह गंजी है। आयशा (अंशुल चौहान) एक सफल वॉइस ओवर आर्टिस्ट है, लेकिन उसने कभी अपने शरीर को वैक्स नहीं किया।
इस वजह से उसे समाज के ताने सुनने पड़ते है। इन सभी लड़कियों को अरेंज मैरिज के लिए फोर्स किया जाता है। बाकी ये छह एपिसोड की सीरीज एमएक्स प्लेयर पर रिलीज कर दी गई है। ये सीरीज दिखाती है कि आखिर महिलाओं को अपनी शर्तों पर जीने के लिए समाज का कितना सामना करना पड़ता है। बता दें कि एमएक्स प्लेयर ने पांच एमएक्स ओरिजिनल सीरीज के साथ ओरिजिनल प्रीमियम कंटेंट सेगमेंट में कदम रख दिया है। 20 फरवरी से इसे लाइव कर दिया गया है।