जींस टॉप में रिया चक्रवर्ती का स्टाइलिश लुक, चेहरे पर काला चश्मा लगा कैमरे के सामने दिखाया स्वैग
Sunday, Jul 06, 2025-02:59 PM (IST)

मुंबई. रिया चक्रवर्ती हमेशा से ही अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं। हाल के दिनों में वह कुछ पब्लिक इवेंट्स और अवॉर्ड शोज में नजर आई हैं, जहां उनके फैशन सेंस की जमकर तारीफ हुई। रिया भले ही फिल्मों में कम नजर आ रही हों, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी मौजूदगी मजबूत बनी हुई है। वो अक्सर खुद से जुड़े अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में रिया ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक की तस्वीरें शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर खूब वायरलल हो रहा हैं। तो आइए डालते हैं इन तस्वीरों पर एक नजर..
लुक की बात करें तो इन तस्वीरों में रिया चक्रवर्ती ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ ब्लू जींस में काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं।
गले में चेन, हाथ में ब्रेसलेट और खुले बालों से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है।
चेहरे पर काला चश्मा लगाए वो अपना स्वैग दिखा रही हैं तो किसी फोटो में वह चश्मा ऊपर कर जबरदस्त पोज दे रही हैं।
इन तस्वीरों में जहां रिया का ग्लैमरस लुक देखने को मिल रहा है, वहीं वह अपने स्टाइलिश अंदाज से फैंस का दिल जीत रही हैं।
फैंस रिया की इन तस्वीरों पर कमेंट कर उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो रिया चक्रवर्ती ने 'सोनाली केबल', 'बैंक चोर', 'हाफ गर्लफ्रेंड', 'दोबारा: सी योर ईविल' और 'जलेबी' जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। साल 2024 में रिया ने फिल्मों के अलावा नए प्रोजेक्ट्स में भी किस्मत आजमाई। उन्होंने एक पॉडकास्ट शुरू किया और अपना खुद का फैशन ब्रांड 'चैप्टर 2' लॉन्च किया।