''नटसम्राट'' के लिए नाना को मिलना चाहिए था राष्ट्रीय पुरस्कार : इरफान

Wednesday, May 25, 2016-09:32 AM (IST)

मुंबई: अभिनेता इरफान खान को लगता है कि मराठी फिल्म ''नटसम्राट'' में शानदार अभिनय के लिए नाना पाटेकर को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना चाहिए था। ''नटसम्राट'' के बारे में पूछे जाने पर इरफान ने कहा, "यह शानदार फिल्म थी। नाना जी को इसके लिये राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना चाहिए था लेकिन निर्णायकों में मैं नहीं था।" 

महेश मांजरेकर निर्देशित फिल्म में नाना प्रमुख भूमिका में थे। उन्होंने एक एेसे अभिनेता का किरदार निभाया था जो अभिनय छोडऩे के बाद थियेटर और मंच की अपनी खूबसूरत यादों को भूल नही पाता है। सफल मराठी फिल्म ''सैराट'' के प्रदर्शन से इतर इरफान ने यह बात कही। 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News