तस्वीरों में देखें 36 साल की हॉट हीरोइन ने की बोल्डनेस की सारी हदें पार
Tuesday, Oct 20, 2015-02:27 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी आज 36 वर्ष की हो गईं । नरिगस का जन्म 20 अक्टूबर 1979 को क्वीन्स, न्यूयॉर्क में हुआ था। इस मौके पर आज कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहा है जिसमें वह बेहद बोल्ड नजर आ रही है।
नरगिस की मां मेरी चेक क्रिश्चयन है जबकि पिता मोहमद फाखरी पाकिस्तानी । जब नरगिस 7 साल की थी तो उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। अमेरिका नेक्सट टॉप मॉडल का हिस्सा रह चुकी नरगिस ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत वर्ष 2011 में प्रदर्शित इमि्तयाज अली की फिल्म ‘रॉकस्टार’ से की। फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुयी । फिल्म में रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी की जोडी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया । नरगिस की दूसरी फिल्म वर्ष 2013 में मद्रास कैफ प्रदर्शित हुयी । इस फिल्म में नरगिस के संजीदा अभिनय ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । इसके बाद नरगिस ‘मैं तैरा हीरो’, ‘फटा पोस्टर निकला हीरो’ और ‘किक’ जैसी फिल्मों में भी नजर आईं।
कुछ वक्त पहले रिलीज हुई फिल्म ‘स्पाय’ के जरिए नरगिस ने अपना हॉलीवुड डेयू भी किया।नरगिस इन दिनों ‘अजहर’ और ‘हाउसफुल-3’ की शूटिंग कर रही हैं। इसके अलावा वह ‘हेरा फेरी-3’ में भी नजर आएंगी। वैसे नरगिस सोशल
मीडिया साइट पर भी काफी एक्टिव हैं और आए दिन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज पोस्ट करती रहती हैं। इंस्टा पर उनके करीब 1 मिलियन फॉलोवर्स हैं।