गायनोलॉजिस्ट के पास एग फ्रीज करवाने पहुंची 33 की रिया चक्रवर्ती, कहा- ''बॉडी क्लॉक बता रही कि बच्चे कर लेने चाहिए''
Tuesday, Dec 09, 2025-01:43 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने एक वक्त अपनी लाइफ में बहुत बुरा वक्त झेला है, लेकिन अब वह सब कुछ भूलकर आगे बढ़ रही हैं और अपनी प्रोफेशनल लाइफ पर फोकस कर रही हैं। हाल ही में अपने पॉडकास्ट में रिया ने पर्सनल लाइफ को लेकर बात की और अपने फ्यूचर को लेकर खुलासा किया। उन्होंने बताया कि वो एग फ्रीज करवा रही हैं और इसके लिए उन्होंने गायनोलॉजिस्ट से भी कंसल्ट कर लिया है।
एग फ्रीज करवा रही हैं रिया
हाल ही में रिया के पॉडकास्ट में हुमा कुरैशी पहुंची, जहां उन्होंने बातचीत में कहा- 'मैं 33 साल की हूं और हाल ही में एग फ्रीज करवाने के लिए गायनोलॉजिस्ट के पास गई थी। मैं ये करवाने की सोच रही हूं। ये कितनी अजीब चीज है। आपकी बॉडी क्लॉक बता रही होती है कि आपको बच्चे कर लेने चाहिए लेकिन दिमाग कहता है कि आपके पास पहले से एक बच्चा है- आपका ब्रांड, आपका बिजनेस और उस बच्चे को आपको पालना है।'

शादी को लेकर क्या बोली थीं रिया
बता दें, इससे पहले रिया चक्रवर्ती ने कहा था कि वो शादी की सही उम्र में विश्वास नहीं करती हैं और उन्हें जिंदगी में देरी से शादी करने में कोई एतराज नहीं है। उन्होंने महिलाओं पर शादी और बच्चे करने को लेकर किए जा रहे प्रेशर को लेकर भी सवाल उठाए थे।'
वर्कफ्रंट की बात करें तो रिया चक्रवर्ती काफी समय से किसी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आई हैं। वो इन दिनों अपने बिजनेस और पॉडकास्ट पर फोकस कर रही हैं।
