अमेजन प्राइम वीडियो पर डायरेक्ट-टू-सर्विस में 9 फिल्में होंगी रिलीज़
Friday, Oct 09, 2020-01:50 PM (IST)

नई दिल्ली। अमेजन प्राइम वीडियो ने आज उन 9 बहुप्रतीक्षित फिल्मों के नये स्लेट की घोषणा कर दी है, जो सीधे इस स्ट्रीमिंग सर्विस पर प्रीमियर होंगी। पांच भारतीय भाषाओं वाले इस विविधतापूर्ण लाइन-अप में वरुण धवन और सारा अली खान की कूली नंबर 1, राजकुमार राव और नुशरत भरुचा की छलांग, भूमि पेडनेकर की दुर्गावती, अरविंद अय्यर की भीमासेनानाला महाराजा (कन्नड़), आनंद देवराकोंडा की मिडल क्लास मेलोडीज (तेलुगू), आर माधवन की मारा (तमिल), वर्षा बोलाम्मा (बिजिल) और चेतन गंधर्व (मेलोडी) की मन्ने नंबर 13 (कन्नड़) शामिल हैं, साथ ही पहले से घोषित जकारिया मोहम्मद की हलाल लव स्टोरी (मलयालम) और सूरिया की सूराराई पोटरू (तमिल) भी होंगी। यह फिल्में साल 2020 में प्राइम वीडियो पर एक्सक्लूसिव रूप से प्रीमियर की जाएंगी और विश्व के 200 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में उपलब्ध होंगी।
अक्तू॰ 8, 2020 को 10:24अपराह्न PDT बजे को amazon prime video IN (@primevideoin) द्वारा साझा की गई पोस्ट
पूरे भारत में बनाई अपनी पहुंच
यह नया स्लेट 5 भाषाओं में 10 फिल्मों के डायरेक्ट-टू-सर्विस प्रीमियर की पहली श्रृंखला के सफल लॉन्च के बाद आया है, जिसने भारत में अमेजन प्राइम वीडियो की पहुंच बढ़ाई थी, क्योंकि उन फिल्मों को देश के 4000 से ज्यादा शहरों और कस्बों से व्यूअरशिप मिली थी।
तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम जैसी भाषाओं के टाइटल्स को अपने गृह राज्यों से बाहर के ग्राहकों से 50 प्रतिशत से ज्यादा व्यूअरशिप मिली थी और लखनऊ, कोलकाता, पुणे, आदि के ग्राहकों द्वारा पेंग्विन, पोनमागल वंधाल, फ्रेंच बिरयानी, सूफियम सुजातयम, सीयू सून वी और निशब्दम को स्ट्रीम किया गया है। भारत में प्राइम वीडियो के लॉन्च के बाद से हिन्दी फिल्मों गुलाबो सिताबो और शकुंतला देवी को सबसे ज्यादा देखा गया। गुलाबो सिताबो और शकुंतला देवी पूरे विश्व में प्राइम वीडियो पर सबसे ज्यादा देखी गई हिन्दी फिल्में भी हैं!
अमेज़न प्राइम वीडियो का डायरेक्ट-टू-सर्विस स्लेटः
हलाल लव स्टोरी (मलयालम)
हलाल लव स्टोरी जकारिया मोहम्मद द्वारा निर्देशित आगामी मलयालम कॉमेडी फिल्म है, जिसमें इंद्रजीत सुकुमारन, जोजू जॉर्ज, शराफ यू धीन, ग्रेस एंटोनी और शौबिन साहिर तथा पार्वती थिरूवोथू की मुख्य भूमिकाएं हैं।इसका प्रीमियर 15 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा।
Lights, camera, and ❤️#HalalLoveStoryOnPrime, October 15! #WorldPremiereOnPrime@Indrajith_S @jojubestactor @graceantonyy @parvatweets @SoubinShahir @actorsharafu #ZakariyaMohammed @talkaashiq #HarshadAli #JesnaAshim pic.twitter.com/3994no4dyp
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) October 9, 2020
भीमासेनानाला महाराजा (कन्नड़)
भीमा आगामी कन्नड़ फैमिली एंटरटेनर है, जिसका निर्देशन कार्तिक सारागुर ने किया है। इसमें अरविंद अय्यर, आरोही नारायण, प्रियंका थिम्मेश, अच्युत कुमार और आद्या की मुख्य भूमिकाएं हैं। इसका प्रीमियर 29 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा।
What's cooking?
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) October 9, 2020
Join us in this heartwarming potpourri of food and emotions to find out 🌸#BheemaOnPrime, October 29! #WorldPremiereOnPrime@pushkarfilms @ParamvahStudios @lostnfoundfilms @aravinndiyer @its_me_aarohi #PriyankaThimmesh @pushkara_m @rakshitshetty @hemanthrao11 pic.twitter.com/gT2HLBg1dW
सूराराई पोटरू (तमिल)
सूराराई पोटरू आगामी तमिल एक्शन/ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन सुधा कोनगारा ने किया है। इसमें सूरिया की मुख्य भूमिका है, जबकि अपर्णा बालामुरली, परेश रावल और मोहन बाबू की महत्वपूर्ण भूमिकाएं हैं। इस फिल्म के निर्माता सूरिया का 2डी एंटरटेनमेन्ट और सह-निर्माता गुणीत मोंगा का सिख्या एंटरटेनमेन्ट है। यह फिल्म एयर डेक्कन के फाउंडर कैप्टन जी. आर. गोपीनाथ की जीवन पर लिखित किताब ‘‘सिम्पली फ्लाय’’ का कल्पित संस्करण है।इसका प्रीमियर 30 अक्टूबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर होना है
Aiming for the sky ✈️ #SooraraiPottruOnPrime, October 30! #WorldPremiereOnPrime@Suriya_offl #SudhaKongara @rajsekarpandian @gvprakash @nikethbommi @Aparnabala2 @editorsuriya @jacki_art @guneetm @sikhyaent @2D_ENTPVTLTD @SonyMusicSouth pic.twitter.com/u83KvkFHfQ
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) October 9, 2020
छलांग (हिन्दी)
छलांग एक प्रेरक सोशल कॉमेडी है, जिसमें राजकुमार राव और नुशरत भरूचा की मुख्य भूमिकाएं हैं। इसका निर्देशन हंसल मेहता ने किया है। इसकी प्रस्तुति भूषण कुमार कर रहे हैं और निर्माण अजय देवगन, लव रंजन और अंकुर गर्ग ने किया है। इसका प्रीमयर अमेज़न प्राइम वीडियो पर 13 नवंबर को होना है
We can take a leap of faith on this social comedy cos we know everything's better with comedy 😗#ChhalaangOnPrime, November 13! #WorldPremiereOnPrime @ChhalaangFilm @RajkummarRao @Nushrratt @mehtahansal @ajaydevgn @luv_ranjan @gargankur @itsBhushanKumar pic.twitter.com/iSe3u16Yh7
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) October 9, 2020
मन्ने नंबर 13 (कन्नड़)
मन्ने नंबर 13 आगामी हॉरर थ्रिलर है, जिसका निर्देशन विवी काथिरेसन ने किया है। कृष्णा चैतन्या के श्री स्वर्णलता प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस फिल्म में वर्षा बोलाम्मा, ऐश्वर्या गोवडा, प्रवीण प्रेम, चेतन गंधर्व, रमना और संजीवन हैं।इसका प्रीमयर 19 नवंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगा
If you're into scaring the life out of you, here we are serving horror.#MaaneNumber13, November 19! #WorldPremiereOnPrime@krishnac2727 pic.twitter.com/c63g9Cz46h
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) October 9, 2020
मिडल क्लास मेलोडीज (तेलुगू)
आनंद देवराकोंडा और वर्षा बोलाम्मा की मिडल क्लास मेलोडीज हास्य से भरपूर कहानी है, जो एक गांव के मध्यम वर्ग का सुखद जीवन चित्रित करती है, जहां एक नौजवान एक शहर में होटल का मालिक बनने का सपना देखता है। इस फिल्म का निर्देशन विनोद अनंतोजू ने किया है। इसका प्रीमियर 20 नवंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगा
Reaching your dreams takes passion, work, and humor. HUMOR.#MiddleClassMelodiesOnPrime, November 20! #WorldPremiereOnPrime@ananddeverkonda @VarshaBollamma @vinodanantoju #DivyaSripada @SweekarAgasthi @TharunBhasckerD @rhvikram #AnandPrasad @adityamusic @BhavyaCreations pic.twitter.com/pTJhL902CT
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) October 9, 2020
दुर्गावती (हिन्दी)
अशोक द्वारा निर्देशित भूमि पेडणेकर की दुर्गावती एक रोमांचक और भयानक यात्रा है, जिसमें एक बेगुनाह सरकारी अधिकारी की कहानी दिखाई गई है, जो ताकतवर लोगों के एक बड़े षड्यंत्र का शिकार हो जाती है। इस फिल्म को प्रस्तुत कर रहे हैं टी-सीरीज और केप ऑफ गुड फिल्म्स और यह एबंडैंशिया एंटरटेनमेन्ट का प्रोडक्शन है। इसका प्रीमियर 11 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा।
Conspiracy, horror, Bhumi = epic watch!#DurgavatiOnPrime, December 11! #WorldPremiereOnPrime@bhumipednekar @akshaykumar @ashokdirector2 #BhushanKumar @vikramix @TSeries @Abundantia_Ent @ArshadWarsi @Jisshusengupta @MahieGillOnline @KapadiaKaran @ShikhaaSharma03 @Babitaashiwal pic.twitter.com/jZS34tOvvc
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) October 9, 2020
मारा (तमिल)
मारा आगामी तमिल रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन धिलिप कुमार ने किया है। प्रमोद फिल्म्स के प्रतीक चक्रवर्ती और श्रुति नाल्लाप्पा द्वारा निर्मित इस फिल्म में माधवन और श्रद्धा श्रीनाथ की मुख्य भूमिकाएं हैं। इसका प्रीमियर 17 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा।
Serving love and then some more ❤️#MaaraOnPrime, December 17! #WorldPremiereOnPrime@ActorMadhavan @ShraddhaSrinath @SshivadaOffcl@dhilip2488 @ShrutiNallappa @pramodfilmsnew @DesiboboPrateek @karthikmuthu14 @dineshkrishnanb @GhibranOfficial @thespcinemas pic.twitter.com/JkhPIukNd8
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) October 9, 2020
कूली नंबर 1 (हिन्दी)
कूली नंबर 1 एक फैमिली कॉमेडी है, जो पूजा एंटरटेनमेन्ट की लोकप्रिय फ्रैंचाइजी पर आधारित है। इसका निर्देशन कॉमेडी के किंग डेविड धवन ने किया है। इस फिल्म में वरुण धवन, सारा अली खान, परेश रावल, जावेद जाफरी, जॉनी लीवर, राजपाल यादव आदि ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई हैं।
We'll be your Santa 'tis season 🎅#CoolieNo1OnPrime, this Christmas! #WorldPremiereOnPrime @Varun_dvn #SaraAliKhan #DavidDhawan @vashubhagnani @jackkybhagnani @honeybhagnani @SirPareshRawal @poojafilms pic.twitter.com/qvCbqwIFw3
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) October 9, 2020
इसके प्रोड्यूसर हैं वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख। इसका प्रीमियर 25 दिसंबर को अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगा। यह नई रिलीज़ प्राइम वीडियो कैटलॉग में हॉलीवुड और बॉलीवुड के हजारों टीवी शोज और फिल्मों के साथ शामिल होंगी।