अमेजन MGM स्टूडियोज की ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ 2 जुलाई 2025 को प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज
Thursday, Apr 24, 2025-01:31 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हेड्स ऑफ स्टेट का वैश्विक प्रीमियर 2 जुलाई 2025 को प्राइम वीडियो पर होने जा रहा है। यह फिल्म एक जबरदस्त एक्शन-कॉमेडी है, जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति (जिनका किरदार जॉन सीना निभा रहे हैं) और यूके के प्रधानमंत्री (जिनका किरदार इद्रिस एल्बा निभा रहे हैं) को दुनिया को बचाने के लिए अपनी आपसी दुश्मनी को भुलाकर एकजुट होना पड़ेगा है — बशर्ते वे एक-दूसरे के साथ मिलकर काम कर पाएं। यह फिल्म एक इंटरनेशनल एडवेंचर है जिसमें धमाकेदार एक्शन और मज़ेदार कॉमेडी का शानदार मेल है, जो दर्शकों को एक जबरदस्त सफ़र पर ले जाता है।
इसमें ज़बरदस्त एक्शन सीक्वेंस, क्रिएटिव स्टंट्स और भरपूर मस्ती के साथ 90 के दशक की दोस्ती वाली एक्शन कॉमेडी के सुनहरे दौर की यादों का भरपूर मिश्रण भी देखने को मिलेगा। इस फिल्म का निर्देशन इल्या नाइशुलर ने किया है, जो हार्डकोर हेनरी (2015) और नोबॉडी (2021) जैसी एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। फिल्म में इदरीस एल्बा, जॉन सीना, प्रियंका चोपड़ा जोनास, कार्ला गुगिनो, जैक क्वैड, स्टीफन रूट, सारा नाइल्स, रिचर्ड कोयल और पैडी कॉन्सिडाइन सहित कई स्टार कलाकार हैं। ये फिल्म द सुसाइड स्क्वॉड के बाद पहली बार जॉन सीना और इद्रिस एल्बा को साथ ला रही है — लेकिन इस बार वो एक-दूसरे को मारने की कोशिश नहीं कर रहे... शायद। यह फिल्म 2 जुलाई को अंग्रेज़ी, हिंदी, कन्नड़, तमिळ,मल्याळम और तेलगु में सिर्फ प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
हेड्स ऑफ स्टेट के बारे में:
एक्शन-कॉमेडी फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट में यूके के प्रधानमंत्री सैम क्लार्क (इद्रिस एल्बा) और अमेरिका के राष्ट्रपति विल डेरिंगर (जॉन सीना) के बीच एक तीखी और बहुत ही सार्वजनिक प्रतिद्वंद्विता चल रही होती है, जो दोनों देशों के “स्पेशल रिलेशनशिप” को खतरे में डाल देती है। लेकिन जब एक ताकतवर और बेरहम विदेशी दुश्मन उन्हें निशाना बनाता है, जो दोनों नेताओं की सुरक्षा एजेंसियों से भी ज़्यादा खतरनाक साबित होता है — तब हालात ऐसे बन जाते हैं कि उन्हें मजबूरी में एक-दूसरे पर ही भरोसा करना पड़ता है, क्योंकि भरोसा करने लायक अब बस वही एक-दूसरे ही बचे हैं। आखिरकार, उन्हें शानदार MI6 एजेंट नोएल बिसेट (प्रियंका चोपड़ा जोनास) के साथ मिलकर भागना होगा और एक ऐसा रास्ता खोजना होगा, जिससे वे समय रहते साथ मिलकर उस वैश्विक साज़िश को नाकाम कर सकें, जो पूरी आज़ाद दुनिया के लिए खतरा बन चुकी है। फिल्म में पैडी कॉन्सिडाइन, स्टीफन रूट, कार्ला गुगीनो, जैक क्वैड और सारा नाइल्स भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे तथा इसका निर्देशन इल्या नाइशुलर ने किया है।
निर्देशन- इल्या नाइशुलर
पटकथा-जोश एपल्बॉम, अंद्रे नेमेक और हैरिसन क्वेरी
कहानी- हैरिसन क्वेरी
निर्माता- पीटर सैफ्रन, पी.जी.ए. और जॉन रिकार्ड, पी.जी.ए.
कार्यकारी निर्माता- मार्कस विसिडी, जोश एपल्बॉम, अंद्रे नेमेक, जॉन सीना, इद्रिस एल्बा
मुख्य भूमिका- इद्रिस एल्बा, जॉन सीना, प्रियंका चोपड़ा जोनस, कार्ला गुगिनो, जैक क्वैड, स्टीफन रूट, सारा नाइल्स, रिचर्ड कॉयल और पैडी कॉन्सिडाइन
हैशटैग: #HeadsOfState