कैलाश खेर के म्यूजिक कॉन्सर्ट में भीड़ ने मचाया हुड़दंग, सिंगर ने बीच में रोका शो, कहा- जानवरों की तरह व्यवहार मत कीजिए
Friday, Dec 26, 2025-10:17 AM (IST)
मुंबई. मशहूर सिंगर कैलाश खेर अपनी दमदार सिंगिंग के लिए जाने जाते हैं। फैंस उनके गानों पर खूब प्यार बरसाते हैं। उनके म्यूजिक कॉन्सर्ट में भी उन्हें देखने और सुनने के लिए लाखों लोगों की भीड़ उमड़ती है। वहीं, हाल ही में कैलाश खेर का एक म्यूजिक कॉन्सर्ट हुड़दंग में बदल गया, जिससे परेशान होकर सिंगर को बीच में भी अपना शो बंद करना पड़ा। तो आखिर क्या है ये मामला, आइए जानते हैं डिटेल में...
दरअसल, बीते दिन ग्वालियर के मेला मैदान में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती के मौके पर येकैलाश खेर का म्यूजिक कॉन्सर्ट आयोजित किया गया। पूरा शो हाउसफुल था और लोगों की भीड़ समा नहीं रही थी। वहीं इस कॉन्सर्ट में पहुंचे कुछ लोग स्टेज की तरफ बढ़ने लगे, जिसके बाद बवाल मच और शो को बीच में ही रोकना पड़ा।

इतना ही नहीं कैलाश खेर को स्टेज से ही लोगों से अपील करनी पड़ी कि कृपया जानवरों की तरह व्यवहार मत कीजिए। साथ ही सिंगर ने पुलिस से भी आग्रह किया कि वहां स्टेज पर बैठे कलाकारों को सुरक्षा प्रदान की जाए, लेकिन इसका कोई खास असर नहीं हुआ।
बता दें कि कैलाश खेर अक्सर ही म्यूजिक कॉन्सर्ट में नजर आते हैं और अपने गानों से समां बांधते रहते हैं, लेकिन हाल में इस कॉन्सर्ट में बेकाबू भीड़ को देख सिंगर भी हताश नजर आए और बीच में उन्हें अपना शो रोकना पड़ा।
