फुल-पैकेज परफ़ॉर्मर - टाइगर श्रॉफ ने ''बेपनाह'' के साथ मचाया धमाल
Wednesday, Jul 02, 2025-12:57 PM (IST)

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। एक्शन सुपरस्टार और बॉलीवुड के सबसे युवा ऑल-राउंड एंटरटेनर टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में अपना नया सिंगल 'बेपनाह' रिलीज़ कर दिया है और इसका क्रेज़ फौरन छा गया है। टाइगर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है – “अपने डांसिंग शूज़ पहन लो, बेपनाह आउट हो गया है!”
यह पोस्ट फैंस को देता है पूरा अनुभव: दमदार सिंगिंग, बेहतरीन कोरियोग्राफी और ऐसी स्क्रीन प्रेज़ेंस जिसे नज़रअंदाज़ करना नामुमकिन है।
डीआरजे रिकॉर्ड्स के तहत रिलीज़ हुए इस ट्रैक को अवितेश श्रीवास्तव ने कंपोज किया है और प्रतिष्ठित जोड़ी बॉस्को-सीज़र द्वारा कोरियोग्राफ किया गया है। लेकिन इस सबका दिल हैं टाइगर श्रॉफ — एक ऐसा परफॉर्मर जो परफेक्शन, पैशन और स्टार पावर का बेहतरीन मिश्रण प्रस्तुत करता है।
चाहे सिंगिंग हो या विज़ुअल्स — 'बेपनाह' सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि एक मास्टरक्लास है कि एक सम्पूर्ण परफॉर्मर क्या होता है। टाइगर की एनर्जी, म्यूज़िकलिटी और मूवमेंट पर कंट्रोल ने इसे उनके अब तक के सबसे बेहतरीन प्रदर्शनों में से एक बना दिया है। यह केवल एक म्यूजिक रिलीज़ नहीं — यह एक ऐसा परफॉर्मेंस है जो उन्हें सबसे अलग श्रेणी में ला खड़ा करता है।
अपने आदर्श माइकल जैक्सन से प्रेरणा लेते हुए टाइगर ने इस गाने में उनकी झलक देते हुए स्टाइलिश और धारदार कोरियोग्राफी की है, जो हर बीट पर सटीक बैठती है। टीज़र ने इसकी झलक पहले ही दे दी थी, लेकिन फुल वीडियो ने साफ कर दिया — यह परफॉर्मेंस किसी अंतरराष्ट्रीय पॉप कॉन्सर्ट या फिर 'वॉर 2' जैसी हाई-ऑक्टेन फिल्म में भी पूरी तरह फिट बैठती।
सोशल मीडिया पर, प्रशंसक और संगीत प्रेमी बेपनाह को एक याद दिलाने वाला गाना कह रहे हैं कि टाइगर श्रॉफ सिर्फ भारत के एक्शन किंग नहीं हैं — वो देश के इकलौते फुल-पैकेज परफॉर्मर हैं। सिंगर, डांसर, एक्टर और एंटरटेनर — सब कुछ एक ही इंसान में समाया है।
जैसे-जैसे व्यूज़ बढ़ रहे हैं और तारीफों की बौछार हो रही है, यह साफ है: टाइगर श्रॉफ ने सिर्फ एक गाना नहीं लॉन्च किया — उन्होंने एक शानदार एंटरटेनमेंट मोमेंट डिलीवर किया है। और बेपनाह तो बस शुरुआत है।