आमिर खान ने सलमान को बताया खुद से बेहतर एक्टर, ''भाईजान'' के इमोशनल सीन की भी की तारीफ

Friday, Mar 28, 2025-01:45 PM (IST)

मुंबई. सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'सिकंदर' को लेकर खूब चर्चा में हैं। उनकी यह फिल्म 30 मार्च को पर्दे पर रिलीज हो रही है। इससे पहले वो अपनी फिल्म का जोरों से प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच रिलीज से पहले सलमान को आमिर खान के साथ देखा गया, जहां दोनों के बीच खूब हंसी-मजाक हुआ। इस दौरान आमिर ने सलमान को बेहतर एक्टर बताया और उन्होंने भाईजान के इमोशनल सीन की भी तारीफ की।
 

 

सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान और आमिर खान ने एआर मुरुगादॉस से कई कसौटी के आधार पर उनका आकलन करने को कहा। सलमान ने फिल्म निर्माता से पूछा, 'कौन बेहतर एक्टर है? कौन अधिक मेहनती है? कौन अधिक ईमानदार है?'

 

इस पर आमिर ने कहा, 'सारी बोरिंग बातें।' फिर फिल्म निर्माता के झिझकने पर आमिर ने कहा, ''सर, एक्टर भी बेहतर हैं। क्या आपने 'दबंग' देखी है?'



 
एआर मुरुगादॉस ने कहा कि सलमान ने बेहतरीन एक्टिंग की है, खासकर उस सीन में जहां सुपरस्टार को रोना था। उन्होंने कहा, 'उन्होंने यह काम ग्लिसरीन के बिना किया।' आमिर ने निर्देशक की बात दोहराते हुए कहा, 'मैंने देखा है... उनके इमोशनल सीन बेहतरीन हैं।'

PunjabKesari

बता दें आमिर और सलमान खान ने एक ही फिल्म में साथ काम किया है, वो है 'अंदाज अपना अपना।' ये साल 1994 में रिलीज हुई थी। इस आइकॉनिक मूवी को फैंस आज भी पसंद करते हैं।
  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News