आमिर खान ने लॉन्च किया अपना यूट्यूब चैनल, बताया किस तरह का कटेंट देखने को मिलेगा

Thursday, Mar 27, 2025-11:57 AM (IST)

मुंबई. इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने हाल में अपने फैंस के साथ एक खुशखबरी शेयर की है। एक्टर ने अपना एक यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है, जिसका ऐलान उन्होंने 26 मार्च की शाम को इंस्टाग्राम पर किया है। इसके साथ ही एक्टर ने बताया कि उनके पेज पर किस तरह का कंटेंट देखने को मिलेगा।  

 


आमिर खान ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर कहा, 'दोस्तों बहुत अरसे से मेरे मन में ये विचार है कि मैंने अपने करियर में जो फिल्में की हैं, जो काम किया है, वो मैं आपके साथ शेयर करूं। उसके बारे में बात कर सकूं। हर बड़े सीन के पीछे कोई छोटी कहानी होती है, तो मुझे हमेशा लगता था कि मैं कोई प्लेटफॉर्म बनाऊं जहां मैं आपसे ये सब बांट सकूं। लेकिन आज तक मैं कभी कर नहीं पाया। मैंने आमिर खान प्रोडक्शन्स का वेबसाइट भी बनाया था और कमिंग सून आपने देखा होगा, पिछले 25 साल से।'

View this post on Instagram

A post shared by Aamir Khan Productions (@aamirkhanproductions)

एक्टर ने आगे कहा, 'तो फाइनली हमने आमिर खान टॉकीज नाम का यूट्यूब चैनल लॉन्च किया है, जो मैं इतने सालों से सोच रहा था फाइनली कर पाऊंगा। डायरेक्टर्स के प्वॉाइंट ऑफ व्यू होंगे कि डायरेक्टर ने ये सीन क्यों शूट किया। हमारे ग्रुप डिस्कशन्स होंगे। हमारे.. पिछले सालों में जो हमारी फिल्मों के साथ जुड़े हैं। उनके क्या थॉट्स हैं, इनके बारे में तो एक्टर्स की बातें आप सुनेंगे। टेक्नीशियन्स की बात आप सुनेंगे। डायरेक्टर्स और राइटर्स की बात आप सुनेंगे। कुछ चीजें मैं भी आपके साथ शेयर करूंगा।'

आगे आमिर खान ने बताया, 'फिल्में भी देखने को मिलेंगी। फिल्मों के सीन्स भी देखने को मिलेंगे। फिल्म बनाने के पीछे जो कहानियां होती हैं, वो आप सुन पाएंगे। मेरे जहन में ये बात भी घूमती थी कि जो मैं अपनी ऑडियंस के साथ शेयर करूं वो डायरेक्टली कर पाऊं, बीच में कोई और न हो। और इससे मुझे भी आपकी आवाज सुनने का मौका मिलेगा। आपके कमेंट्स पढ़ने का मौका मिलेगा। तो मैं ये चाह रहा हूं कि ये एक डायलॉग हो। मेरे और मेरी ऑडियंस के बीच। और उम्मीद करता हूं की आपको पसंद आएगा।'
बता दें, आमिर खान को आखिरी बार 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था और अब वह जल्द ही फिल्म सितारे जमीन पर के जरिए फिल्मों में कमबैक करेंगे।  
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News