Valentine week: आमिर की बेटी इरा खान ने नुपुर शिखरे संग कंफ्रम किया अपना रिलेशनशिप, खुलेआम किया प्यार का इज़हार
Friday, Feb 12, 2021-01:03 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं और अपनी निजी लाइफ को लेकर कोई न कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं। हाल ही में इरा को कजिन ज़ीन मैरी की शादी में देखा गया था। शादी में उनके साथ बॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे नजर आए थे। जिसके बाद के कयास और तेज हो गए थे कि पक्का दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे है। इसी बीच अब इरा ने सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए नुपुर शिखरे संग अपने रिलेशनशिप को कंफर्म कर दिया है।
दरअसल, 7 फरवरी से वैलेंटाइन वीक चल रहा है और बीते दिन प्रॉमिस डे के मौके पर इरा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए नुपुर शिखरे संग प्यार का इजहार किया है।
अपने पोस्ट में इरा ने बॉयफ्रेंड के साथ कई रोमांटिक तस्वीरें शेयर की और इसके कैप्शन में लिखा, 'तुम्हारे साथ और तुम्हारे लिए वादे करना मेरे लिए सम्मान की बात है।' इरा ने अपने पोस्ट में नुपुर को 'ड्रीम ब्वॉय' बताया।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कपल कभी एक-दूसरे का हाथ थाम तो कभी एक-दूसरी की आंखों में डूबे हुए नजर आ रहे है।
इरा का ये पोस्ट शोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस भी लगातार कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे हैं।
गौरतलब है कि इरा खान अपने पापा के फिटनेस कोच नुपुर शिखरे को 6 महीने से डेट कर रही हैं। अपने बॉयफ्रेंड को इरा अपनी मां रीना दत्ता से भी मिलवा चुकी हैं।
बता दें, इरा के बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे एक फिटनेस ट्रेनर हैं।