Aamir Khan ने होस्ट की बेटे जुनैद की फिल्म महाराज की सक्सेस पार्टी, एक्स वाइफ रीना दत्ता संग आए नजर
Thursday, Aug 01, 2024-03:16 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. सुपरस्टार आमिर खान के बड़े बेटे जुनैद खान ने हाल ही में फिल्म ‘महाराज’ से एक्टिंग में डेब्यू किया है। उनकी ये फिल्म 22 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई, जिसमें उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया गया। जुनैद की पहली फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिला। वहीं, जुनैद की फिल्म की सक्सेस से खुश होकर पिता आमिर खान ने बेटे के लिए एक पार्टी होस्ट की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
डायरेक्टर सिद्धार्थ ने पार्टी की तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा, गुड टाइम्स. इसके साथ ही उन्होंने हार्ट इमोजी भी बनाया।
#AamirKhan at #Maharaj success party ❤️ pic.twitter.com/C55AsRTPMV
— Dev 🏹 (@Dev_Atheist) July 31, 2024
फोटो में आमिर खान अपनी एक्स वाइफ रीना दत्ता संग बेटे की फिल्म की सक्सेस पार्टी एंजॉय करते दिख रहे हैं, जिसमें कैप्शन दिया गया, "जीवन भर उनका फैन रहूंगा... तब भी उनसे प्यार करता था. अब और हमेशा उनसे और भी ज्यादा प्यार करता रहूंगा।"
बता दें, जुनैद खान की फिल्म महाराज का निर्देशन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने किया हैं, जिसमें में जयदीप अहलात, शालिनी पांडे और श्रावरी स्पेशल किरदार में नजर आए। महाराज की कहानी एक रियल ऐतिहासिक अदालती मामले पर आधारित है, जिसमें एक साहसी पत्रकार एक प्रतिष्ठित नेता के अनैतिक आचरण पर सवाल उठाता है।