बीवी के हद से दीवाने हैं अरबाज खान, कंधे पर लिखवाया पत्नी शूरा का नाम, फोटो ने जीत लिया फैंस का दिल
Saturday, Jan 03, 2026-03:33 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान बीवी शूरा के बेहद दीवाने हैं। पिछले साल नवंबर में एक्टर ने बीवी संग अपनी प्यारी सी बेटी का स्वागत किया, जिसका नाम उन्होंने सिपारा रखा है। ऐसे में अरबाज अब अपनी लाडली बेटी और पत्नी दोनों का खूब ख्याल रख रहे हैं। इसी बीच हाल ही में उन्होंने वाइफ शूरा संग कुछ रोमांटिक फोटोज शेयर की, जिसमें एक चीज़ ने फैंस का खूब ध्यान खींचा। इससे फैंस को ये बात क्लीयर हो गई कि अरबाज अपनी वाइफ शूरा के हद से दीवाने हैं।

अरबाज खान ने अपने इंस्टाग्राम कई तस्वीरें शेयर की, लेकिन जिस फोटो ने फैंस का सबसे ज्यादा ध्यान खींचा, वो था उनके कंधे पर बना टैटू। पहली ही फोटो में देखा जा सकता है कि अरबाज ने अपने कंधे पर बीवी शूरा के नाम का टैटू लिखवाया है, जिसे वो खुलकर फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे हैं। दूसरी फोटो में वह अपनी बीवी संग लेटकर शूज फ्लॉन्ट करते दिख रहे है, जबकि तस्वीर फोटो में कपल का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है। वहीं, आखिरी तस्वीर में दोनों अपनी लाडली बेटी का हाथ पकड़े हुए है। फैंस उनकी इन फोटोज को खूब पसंद कर रहे हैं।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, 'तुम से हम और फिर हमारा। ये मेरी फेवरेट जर्नी रहेगी। हैप्पी न्यू ईयर।'
बता दें, अरबाज खान ने एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा से तलाक के बाद साल 2023 में शूरा खान से शादी की और बीते साल अपने पहले बच्चे यानी बेटी का स्वागत किया। इससे पहले अरबाज मलाइका संग एक बेटे अरहान खान के पिता है।
