नामकरण: आमिर खान ने ज्वाला गुट्टा की बेटी का रखा ''मीरा'' नाम, वायरल हुईं खूबसूरत तस्वीरें

Tuesday, Jul 08, 2025-10:00 AM (IST)

नामकरण: आमिर खान ने ज्वाला गुट्टा की बेटी का रखा 'मीरा' नाम, वायरल हुईं खूबसूरत तस्वीरें

मुंबई: अपनी निजी जिंदगी में कम प्रोफाइल रखने वाले आमिर खान हाल ही में  बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा की बेटी के नामकरण में पहुंचे। आमिर खान ने ज्वाला की बेटी का नाम 'मीरा' रखा। इंस्टाग्राम पर समारोह की दिल को छू लेने वाली तस्वीरें शेयर करते हुए, ज्वाला ने आमिर के लिए एक भावनात्मक नोट लिखा।

PunjabKesari

तस्वीरों में आमिर बच्चे के साथ खूबसूरत पल बिताते नजर आ रहे हैं। वे ग्रुप फोटो के लिए परिवार के साथ आए। फोटो फ्रेम में विष्णु के बेटे आर्यन भी दिख रहे हैं।

PunjabKesari

ज्वाला ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-'हमारी 'मीरा'! इससे ज्यादा कुछ नहीं मांगा जा सकता था!! आमिर, तुम्हारे बिना यह जर्नी असंभव होती!! वी लव यू। पी.एस. सुंदर और थॉटफूल नाम के लिए शुक्रिया!!!!'

PunjabKesari

एक्टर विष्णु ने कैप्शन में नाम का मतलब समझाते हुए आगे लिखा-'मीरा' नाम निस्वार्थ प्रेम और शांति बयां करता है। आमिर खान के साथ अब तक का सफर जादुई रहा है।'

PunjabKesari

 ज्वाला और विष्णु की बेटी का जन्म इसी साल अप्रैल में हुआ था।एक्टर विष्णु ने तब इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए खुशखबरी साझा की थी।

PunjabKesari

उन्होंने कैप्शन में लिखा था-'हमें बेबी गर्ल का आशीर्वाद मिला।आर्यन अब बड़ा भाई बन गया है। आज हमारी शादी को चार साल हो गए हैं।इसी दिन, हमें भगवान ने यह उपहार दिया। हमें आपके आशीर्वाद और प्यार की जरूरत है।'

PunjabKesari

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News