कानों में झूमके पहन थिएटर पहुंचे आमिर खान, देखते ही देखते वायरल हो गया एक्टर का न्यू लुक

Monday, Jan 06, 2025-03:28 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अक्सर अपने अलग फैशन, स्टाइल को लेकर चर्चा में आ जाते हैं। हाल ही में वह अपने बेटे जुनैद खान का प्ले Runaway Brides देखने के लिए मुंबई के फेमस पृथ्वी थिएटर पहुंचे। इस दौरान आमिर कानों में झुमका पहने नजर आए।  उनका यह लुक अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है और यूजर्स कमेंट कर इस पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

 

वीडियो में आमिर अपने बेटे जुनैद के साथ थिएटर से बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं। जैसे ही दोनों बाहर आते हैं, वहां पैपराजी और फैंस की भीड़ लग जाती है। इस दौरान आमिर ब्लैक सलवार, ग्रे शर्ट और कुर्ता पहने नजर आते हैं और दोनों कानों में ऑक्सिडाइज झुमका पहने दिखते हैं। आमिर का यह लुक देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

एक यूजर ने आमिर के लुक को देखकर गाने "झुमका गिरा रे, बरेली के बाजार में" को याद किया, जबकि दूसरे ने कहा, "ये कैसा फैशन है?" कुछ यूजर्स तो इसे एक ट्रेंड मानते हुए कमेंट किया- "मतलब ट्रेंड है?"। एक यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, "आमिर रजनीकांत की फिल्म 'कूली' में विलेन का रोल कर रहे हैं?"

  

काम की बातकरें तो आमिर ने साल 2022 में रिलीज हुई 'लाल सिंह चड्ढा' फिल्म के बाद एक्टिंग से दूरी बना ली थी। हालांकि वो 2023 में 'सलाम वेंकी' में स्पेशल अपीयरेंस में नजर आए थे। इस साल वो 'सितारे जमीन पर' में दिखेंगे।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News